सोनीपत का नागरिक अस्पताल: एक माह से लॉन्ड्री मशीन खराब, हाथों से धो रहे अस्पताल के गंदे कपड़े

A worker washing a broken machine and bed sheets in his hand at the Civil Hospital in Sonipat.
X
सोनीपत के नागरिेक अस्पताल में खराब पड़ी मशीन व हाथ में चादर को धोते हुए कर्मी।
हरियाणा के सोनीपत में नागरिक अस्पताल की लॉंड्री व ड्राई मशीन खराब पड़ी है, जिसके कारण कर्मचारियों को हाथों से गंदे कपड़े धोने पड़ रहे है।

सोनीपत: नागरिक अस्पताल में आपातकालीन कक्ष सहित वार्ड में मरीजों को बेड पर साफ-सुथरी चादरें मिले, उसके लिए प्रबंधन की तरफ से परिसर में लॉंड्री स्थापित की थी। जिसमें कपड़े धोने के लिए मशीन को लगाया गया था। एक माह से मशीन में तकनीकी खराबी आई हुई है, जिसके चलते समय पर चादर धोने के लिए कर्मचारियों को हाथों से चादरों व अन्य कपड़ों को धोने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधन की तरफ से इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। ऐसे में कई बार मैली चादर आपातकालीन कक्ष में मिल चुकी है।

नहीं सुधरी संसाधनों की हालत

बता दें कि नागरिक अस्पताल को 100 बेड से 200 बेड का किया गया था। बेड की संख्या बढ़ने से अस्पताल में कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया, लेकिन संसाधनों को नहीं बढ़ाया गया। अस्पताल के आपातकालीन कक्ष, वार्ड, प्रसूति विभाग, नीकू वार्ड सहित ऑपरेशन कक्ष सहित अन्य जगहों पर मरीजों के लिए बेड स्थापित है। सप्ताह में दिन के हिसाब से बेड पर चादरों को बिछाना निर्धारित किया हुआ है। वहीं अस्पताल में कपड़ों को धोने के लिए मशीन स्थापित की हुई है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक माह से कपड़े धोने की मशीन खराब पड़ी है। अस्पताल में तैनात धोबी कर्मचारियों को हाथों से कपड़ों की धुलाई करनी पड़ रही है। साथ ही कर्मचारियों को चादरों व बैड सीट को सुखाने के लिए भी दिक्कत हो रही है।

चादरों को धोने में लग रहा समय

परिसर में लॉड्री ऑटोमेटिक मशीन में एक बारी में 50 से 60 चादरें धोई जाती है। मशीन में कपड़े धोने में 5 से 6 घंटे का समय लगता था। मशीन खराब होने की वजह से कर्मचारियों को हाथों से कपड़े धोने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जानकारी मिली है कि मशीन बार-बार खराब हो रही है। अस्पताल की लॉंड्री की ऑटोमेटिक मशीन काफी पुरानी हो गई है। जिससे ज्यादा लोड आने पर खराब हो जाती है। अस्पताल में एक लॉंड्री और एक ही ड्राई मशीन है। गत दिनों दोनों मशीन खराब पड़ी हुई है। जिसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कंपनी इंजीनियर को भेजा है पत्र

नागरिक अस्पताल के कार्यकारी प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. गिन्नी लांबा ने बताया कि लॉन्ड्री में कपड़े धोने वाली मशीन के खराब होने की जानकारी है। इस संबंध में पत्राचार के जरिए संबंधित कंपनी के इंजीनियर को अवगत करवाया जा चुका है। जल्द से जल्द मशीन को ठीक करवाने का काम किया जाएगा। ताकि मरीजों को बेड पर किस प्रकार की परेशानी का सामना न करने पड़े। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से समय-समय पर जरूरी कदम उठाने का काम किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story