सोनीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद: हरियाणा-दिल्ली के व्यापारी से कॉल कर मांगी रंगदारी, जान से मारने की दी धमकी 

A case has been registered for demanding extortion money from a businessman.
X
व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज। 
सोनीपत में मोनू राठधाना नामक बदमाश ने कारोबारी को फोन कर रंगदारी मांगी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

सोनीपत: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। बदमाशों ने कुंडली थाना क्षेत्र में व्यापारी से फोन पर रंगदारी मांगी। कॉलर ने व्यापारी से फोन कर खुद को मोनू राठधाना (Monu Rathdhana) बताते हुए कहा कि कारोबार में बढ़िया कमा रहे हो, तुम्हारा हरियाणा-दिल्ली में बड़ा धंधा चल रहा है। उसकी हिस्सेदारी पहुंचा देना वरना मरने के लिए तैयार हो जाना। पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपित सात साल पहले हाल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व उस समय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य मोहन लाल बड़ौली से दस लाख की रंगदारी मांग चुका है।

मोनू राठधाना के नाम से मांगी रंगदारी

पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसके पास फोन काल आई थी। फोन करने वाले ने खुद का परिचय मोनू राठधना के रूप में दिया। आरोपित ने कहा कि उसके हरियाणा व दिल्ली में कई कारोबार है, उसका हिस्सा पहुंचा दे। जब उसने इंकार किया तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी (Threat) दी। पुलिस ने छानबीन करने के बाद आरोपित मोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपित मोनू का पहले से आपराधिक रिकार्ड है। उस पर हत्या, लूट, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मांग चुका है रंगदारी

जिले में बदमाश इस कदर मकड़जाल फैला रहे है कि उनकी धमकियां सत्ता पक्ष में बैठे पदाधिकारियों को मिल चुकी है। फरवरी, 2017 में आरोपित ने उस वक्त भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं कष्ट निवारण समिति के मेंबर रहे भाजपा नेता मोहन लाल बड़ौली (Mohan Lal Baroli) को फोन कर कहा था कि वह खनन में मोटी कमाई कर रहा है। 10 लाख रुपए पहुंचा दे, नहीं तो काम तमाम कर दूंगा। इस संबंध में राई थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित मोनू को गिरफ्तार भी किया था।

रंगदारी मांगने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस आयुक्त सितेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। पुलिस विभाग (Police Department) की टीमें मुस्तैद है। व्यापारी से रंगदारी मांगने की शिकायत मिली है। इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत कुंडली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीमें मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द से जल्द आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story