सोनीपत में हाफ मैराथन का आयोजन: ट्रैक सूट पहनकर सीएम सैनी ने लगाई दौड़, बोले- युवाओं को नशे से दूर रखना हमारा लक्ष्य

CM Saini Visit Sonipat Marathon
X
सोनीपत में आयोजित मैराथन में शामिल हुए सीएम सैनी।
CM Saini Visit Sonipat Marathon: सोनीपत में आयोजित मैराथन में सीएम सैनी शामिल हुए। सीएम सैनी ने युवाओं को नशे के खिलाफ संदेश दिया।

CM Saini Visit Sonipat Marathon: सोनीपत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज 30 मार्च यानी शनिवार को हाफ मैराथन में शामिल हुए हैं। मैराथन का उद्देश्य प्रदेश में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और फिटनेस को बढ़ावा देना है। दौड़ की शुरूआत आज सुबह 5:30 बजे हुई थी। विधायक निखिल मदान और जिला उपायुक्त (DC) डॉक्टर मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की थी।

मैराथन में ट्रैक सूट पहनकर शामिल हुए सीएम

मैराथन की शुरुआत मुरथल में दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (DCRUST) से हुई थी। 21 किलोमीटर की दौड़ थी। इसमें सीएम सैनी ने ट्रैक सूट पहनकर शामिल हुए थे। सीएम सैनी ने दौड़ते हुए मंच पर प्रवेश किया, यहां सभी ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सीएम सैनी ने कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया। CM सैनी ने संबोधन में कहा कि, 'आज का दिन मेरे लिए गर्व का दिन है। सोनीपत में नशे के खिलाफ इस हाफ मैराथन का आयोजन एक बड़ी पहल है। मैं सोनीपत के लोगों की हौसला अफजाई और जागरूकता को सलाम करता हूँ।'

Also Read: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुनाव से पहले बड़ौली ने की आलाकमान से बात, दोबारा मिल सकता है मौका

हमारा लक्ष्य युवाओं को नशे से दूर रखना- सीएम सैनी

सीएम सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'यह दौड़ केवल शारीरिक फिटनेस के लिए नहीं, बल्कि समाज को नशे की बुराई से जोड़ने और उससे लड़ने का संदेश देती है। स्कूल-कॉलेज के छात्रों, पुलिस और आम नागरिकों की भागीदारी ने इस आयोजन को और खास बना दिया।' मैराथन में 60 से 80 साल के बुजुर्गों के लिए भी दौड़ का आयोजन किया गया।

सीएम ने कहा कि नशे से लड़ने के लिए खेल एक बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने कहा कि, 'हमारा लक्ष्य युवाओं को नशे से दूर रखना है। खेलों के जरिए हम उन्हें सकारात्मक दिशा दे रहे हैं। पहले नवरात्र पर सभी संकल्प लें कि नशे को अपने जीवन से दूर रखेंगे' मैराथन में महेंद्रगढ़ के मोहित को पहला प्राइज मिला। उत्तर प्रदेश के मथुरा के बनी सिंह को सेकंड और चरखी दादरी के हरीश को थर्ड प्राइज मिला था। यह मैराथन नशे के खिलाफ मील का पत्थर बताई जा रही है।

Also Read: कृष्ण लाल पंवार की फिसली जुबान, सदन में लगे ठहाके; 'गब्बर' के चेहरे पर भी दिखी मुस्कान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story