Haryana Budget Session: कृष्ण लाल पंवार की फिसली जुबान, सदन में लगे ठहाके; 'गब्बर' के चेहरे पर भी दिखी मुस्कान

Haryana budget session 10th day
X
हरियाणा बजट सत्र का 10वां दिन।
हरियाणा में आज विधानसभा बजट सत्र के 12वें दिन का कार्यवाही चल रही है। इस दौरान अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में सड़कों पर लगे खंभों को बहुत जल्द हटाने का काम किया जाएगा।

Haryana Budget Session Last Day: आज हरियाणा बजट सत्र का आखिरी दिन है। सत्र के 12वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है, जिसमें प्रश्नकाल के दौरान विधायक सरकार से सवाल किए। इस दौरान मंत्री अनिल विज ने बताया कि वह प्रदेश में सड़कों पर लगे खंभों की रिपोर्ट मंगवा रहे हैं, उन्हें जल्द ही हटाया जाएगा। वहीं, सदन में एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री कृष्ण लाल पंवार की जुबान फिसल गई, जिस पर सभी लोग हंसने लगे।

मंत्री कृष्ण लाल पंवार की फिसली जुबान

सदन में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने खनन में ओवरलोडिंग और भ्रष्टाचार को लेकर सवाल किया। इस पर जवाब देते हुए खनन मंत्री ने कुछ ऐसा बोल दिया कि सभी लोग हंसने लगे। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हम ओवरलोडिंग का चालान नहीं करते। मेरे पास खनन विभाग है, हम अवैध खनन करते हैं।

इस जवाब को सुनकर सभी लोग हंसने लगे। मंत्री के जवाब के बाद अनिल विज ने कहा कि ओवरलोड गाड़ियों का चालान कहीं पर भी किया जा सकता है। विज ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को ओवरलोड वाहनों के चालान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इसमें किसी तरह का भ्रष्टाचार हो रहा है, तो इस मामले में जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा में हंगामा: आदित्य चौटाला और महिपाल ढांडा भिड़े, भूपेंद्र हुड्डा भी कूदे तो CM सैनी ने ली क्लास

'प्रदेश में सारे बिजली के खंबे हटेंगे'

प्रश्नकाल के दौरान विधायक उमेद पातूवास ने सड़क पर बिजली के खंबों को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि गब्बर है तो संभव है, क्योंकि अनिल विज के पास ही बिजली विभाग का मंत्रालय है। इस पर मंत्री अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि सड़कें चलने के लिए होती हैं, न कि खंबों के लिए।

विज ने बताया कि पूरे प्रदेश में सड़कों पर लगे खंभों की रिपोर्ट मंगवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन खंभों को हटाने के लिए वह वित्त मंत्री यानी सीएम नायब सैनी से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर एक साथ बजट मिलता है, तो फिर एक साथ ही वर्ना अलग-अलग चरणों में सड़कों पर लगे खंभों को हटा दिया जाएगा।

नारनौल में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने का मुद्दा

इस दौरान मंत्री विपुल गोयल ने नारनौल में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि साल 2015 में मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी, लेकिन इसके बाद इस घोषणा को खत्म कर दिया गया था। इसके बाद साल 2023 में सीएम ने एक बार फिर से नारनौल में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि इस योजना पर कई करोड़ रुपए खर्च होंगे, ऐसे में सरकार को सुनिश्चित करना कर लेना चाहिए कि क्या इसकी जरूरत है।

पिछले दिन क्या हुआ था?

बता दें कि बीते गुरुवार को विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा देखने को मिला था। साथ ही सीएम सैनी ने बजट पर चर्चा के सवालों का भी जवाब दिया था। इस दौरान सीएम सैनी ने लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर भी बात की, लेकिन उन्होंने योजना के लिए क्राइटेरिया का जिक्र नहीं किया।

इसके अलावा 27 मार्च को सदन में ईद की छुट्टी को लेकर भी सरकार से सवाल किया गया था, जिसके बाद भूपेंद्र हुड्डा ने भी सरकार पर तंज कसा था। इस पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि सदन में इसको मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: eid al fitr holidays: हरियाणा में ईद उल फितर की छुट्टी रद्द, सरकार ने बताई ये वजह

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story