बड़ौली ने की पीएम मोदी से मुलाकात : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुनाव से पहले बड़ौली ने की आलाकमान से बात, दोबारा मिल सकता है मौका

Haryana BJP State President Mohan Lal Baroli presenting a memento to Prime Minister Narendra Modi in
X
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिह्न भेंट करते हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली।
हरियाणा भाजपा में संगठन चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने दिल्ली में आलाकमान के साथ मुलाकात की। बड़ौली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

बड़ौली ने की पीएम मोदी से मुलाकात : हरियाणा भाजपा में संगठन चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने दिल्ली में आलाकमान के साथ मुलाकात की। बड़ौली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इससे पहले बड़ौली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात कर चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहन लाल बड़ौली को ही दोबारा प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी मिल सकती है। यौन शोषण मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद यह दावे और पुख्ता साबित हो रहे हैं।

मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर की साझा

मोहन लाल बड़ौली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उनके साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। लिखा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। उनका मार्गदर्शन और स्नेह सदैव हमारी प्रेरणा बनेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री को श्रीराम मंदिर का स्मृति चिह्न भेंट किया।

निकाय चुनावों में जबरदस्त जीत से उत्साह

अभी 12 मार्च को स्थानीय निकाय चुनावों का नतीजा आई तो भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की जोड़ी हिट साबित हुई। कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में भी भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की। इससे संगठन में भी उत्साह का माहौल है।

एक सामान्य कार्यकर्ता से शुरू किया था सफर

मोहनलाल बड़ौली सोनीपत के बहालगढ़ चौक के पास कपड़ा मार्केट में दुकान करते थे। वे 1989 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े और बाद में भाजपा में चले गए। 2019 में राई से पहला चुनाव जीतकर विधायक बने। हालांकि वे पिछला लोकसभा चुनाव सोनीपत से हार गए थे। कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी ने उन्हें हराया। वे 9 जून से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

117 वोटर चुनेंगे भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष

हरियाणा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है। अरुण सिंह जल्द ही प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकते हैं। इससे पहले भाजपा प्रदेश को 27 जिलों में बांटकर जिलाध्यक्ष चुन चुकी है। हालांकि प्रदेश में 22 ही जिले हैं, लेकिन भाजपा ने संगठन की दृष्टि से 27 जिलाध्यक्ष बनाए हैं। इनके अलावा 90 हलकाध्यक्ष भी वोट डालेंगे। नोटिफिकेशन के बाद इच्छुक नेता आवेदन करेंगे। एक से ज्यादा आवेदन आने पर वोटिंग होगी।

कांग्रेसी नहीं चुन पा रहे नेता प्रतिपक्ष व अध्यक्ष

हरियाणा विधानसभा चुनाव हुए पांच महीने होने वाले हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेसी विधायक दल का नेता नहीं चुन पाए हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि बजट सत्र से पहले नेता चुन लिया जाएगा, लेकिन अभी सत्र खत्म होने वाला है, लेकिन चुनाव का कहीं अता-पता नहीं है। हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद की अध्यक्षता में बैठक होने के बाद भी नाम फाइनल नहीं हो पाया। वहीं, कांग्रेस में भी प्रदेशाध्यक्ष को बदले जाने की चर्चा है, लेकिन उस पर भी फैसला अटका हुआ है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा में हंगामा: आदित्य चौटाला और महिपाल ढांडा भिड़े, भूपेंद्र हुड्डा भी कूदे तो CM सैनी ने ली क्लास

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story