हरियाणा का जेबीटी टीचर सस्पेंड: शराब पीकर बच्चों को पढ़ा रहा था पाठ, बीईओ का छापा पड़ा तो गिरी गाज

JBT Teacher Suspend Sirsa
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
JBT Teacher Suspend Sirsa: सिरसा में BEO ऑफिसर के आदेश के बाद सरकारी स्कूल के टीचर को सस्पेंड कर दिया गया। जानिये पूरा मामला।

JBT Teacher Suspend in Sirsa: सिरसा में सरकारी स्कूल के JBT टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। टीचर पर आरोप है कि वह शराब पीकर स्कूल आया था। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) ने निरीक्षण के दौरान उसे नशे की हालत में पकड़ा। इसके बाद तुरंत पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खास बात है कि बीईओ के समक्ष आरोपी टीचर के खिलाफ जो दलीलें पेश की गईं, उसके मद्देनजर तुरंत उसे सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए गए।

बच्चों को पढ़ा रहा था नशे की हालत में

पूरा मामला सिरसा के कुरंगावाली गांव का है। आरोपी टीचर की पहचान 44 वर्षीय टीचर कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है। दरअसल 27 दिसंबर शुक्रवार को राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल में BEO ऑफिसर मनीषा निदिपा निरीक्षण के लिए गई हुई थी। उस दौरान उन्होंने एक टीचर को नशे की हालत में पाया, जिसके बाद ऑफिसर ने टीचर को फटकार लगाई। साथ ही, पुलिस को भी मौके पर बुलाने के आदेश दिए।

Also Read: खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री ने मारी रेड, DFSC को किया सस्पेंड, फूड इंस्पेक्टर पर FIR के आदेश

स्कूल स्टाफ ने ऑफिसर को क्या बताया?

स्कूल स्टाफ ने बीईओ को बताया कि आरोपी टीचर अधिकांश नशे की हालत में स्कूल आता है। उसे कई बार समझाया जा चुका है, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। उसके रवैये को देखकर डर लगता है कि कहीं शिकायत करने पर मुसीबत में न फंस जाए। स्कूल स्टाफ की इस दलीलों से गुस्साई बीईओ अधिकारी ने आरोपी टीचर को तुरंत सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया

स्कूल स्टाफ की ओर से सूचना मिलते ही संबंधित पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी टीचर को हिरासत में लिया। इसके बाद मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में नशे की पुष्टि होने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, कुछ ही देर बाद आरोपी को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया।

संबंधित पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर का नाम कुलविंदर सिंह है, जिसे की शराब पीने की लत है। काफी समय से वह स्कूल में शराब पीकर आ रहा है, समझाने के बाद भी वह माना नहीं। BEO ऑफिसर के आदेश के बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Also Read: जनता दरबार में एक्शन में आए अनिल विज, अंबाला कैंट में SHO को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story