Sirsa Crime: सिरसा में वॉट्सऐप स्टेटस को लेकर बुजुर्ग की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

Shahjahanpur Murder
X
Shahjahanpur Murder
Sirsa Crime: सिरसा में वॉट्सऐप स्टेटस को लेकर 70 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

Sirsa Crime: सिरसा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, सिरसा में वॉट्सऐप स्टेटस को लेकर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने डबवाली के नागरिक अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

वॉट्सऐप स्टेटस को लेकर हत्या

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिरसा के चट्ठा गांव का है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय सुखदेव सिंह के रूप में हुई है। सुखदेव सिंह के पोते का नाम गुरविंद्र सिंह है। दरअसल, सुखदेव सिंह के पड़ोस में गुरबाज सिंह नाम का व्यक्ति रहता है, वह भारतीय सेना में तैनात है। गुरविंद्र सिंह ने गुरबाज सिंह (फौजी) की पत्नी की फोटो और वीडियो अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर लगाई हुई थी। जब इस बात की भनक फौजी को हुई तो वह चट्ठा गांव के रहने वाले रिश्तेदार जसविंद्र सिंह, कुलवीर सिंह और भंगू के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति के साथ सुखदेव सिंह के पोते को धमकाने 29 सितंबर रविवार की रात उनके घर पहुंचा था।

Also Read: युवक को प्रेम जाल में फंसाया, पति को पता चला तो चोर बताकर करा दी हत्या, प्रेमिका समेत 6 आरोपियों पर केस दर्ज

आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

गुरबाज सिंह ने गुरविंद्र सिंह को बाहर बुलाया और आरोपियों ने उसका फोन छीन लिया। इतने में सुखदेव सिंह बाहर आ गए आरोपियों से मोबाइल वापस करने के लिए कहा, लेकिन चारों ने मिलकर सुखदेव सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी और धक्का मारकर बुजुर्ग को नीचे गिरा दिया। इस मारपीट में सुखदेव सिंह की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story