रोहतक में युवक की हत्या : खेत में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, शनिवार सुबह से था लापता

Police and forensic experts investigating the murder in Madina village in Rohtak.
X
रोहतक में मदीना गांव में हत्या की जांच करती पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट।
हरियाणा के रोहतक के गांव मदीना में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव रविवार सुबह करीब 11 बजे खेतों में पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच से पता चला कि युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मारा गया है।

Youth Murderd in Rohtak : हरियाणा के रोहतक के गांव मदीना में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव रविवार सुबह करीब 11 बजे खेतों में पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच से पता चला कि युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मारा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 46 वर्षीय कर्मवीर के रूप में हुई है। वह अपने छोटे भाई के साथ खेतों में मजदूरी करता था। शनिवार सुबह वह घर से खेतों में काम करने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। रविवार सुबह कर्मवीर का छोटा भाई खेतों में काम करने गया तो वहां उसे कर्मवीर का शव पड़ा हुआ मिला। शव मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।

अविवाहित था कर्मवीर, शराब पीने का आदी था

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे जांच के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे, जिससे यह प्रतीत होता है कि उसे किसी ने लाठी-डंडों से पीटकर मारा। कर्मवीर अविवाहित था और शराब पीने का आदी था। वह गांव मदीना में अपने छोटे भाई के साथ खेतों में काम करता था। उसकी हत्या के कारण और आरोपी की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके पर आकर जांच की

पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना बहु अकबरपुर के इंचार्ज नीरज ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस इस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुटी है। गांव में इस हत्याकांड को लेकर सनसनी फैल गई है। लोग इस जघन्य घटना की निंदा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सैलून मालिक को इनकम टैक्स का नोटिस : 500 रुपये कमाने वाले दुकानदार से मांगा 37.87 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story