हरियाणा के रोहतक में गैंगवार: शादी समारोह में बदमाशों ने बरसाई गोलियां, एक की मौत, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से जुड़ रहे तार

Firing in rohtak
X
हरियाणा के रोहतक में फायरिंग।
रोहतक में किलोई गांव की एक शादी में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Rohtak Firring: हरियाणा के रोहतक जिले में एक शादी समारोह के बीच गैंगवार देखने को मिला है। यहां कुछ बदमाशों ने बारात में आए दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने यह हमला कराया है।

जानकारी के मुताबिक, झज्जर के गांव डिगल से रोहतक के किलोई गांव के भूमि गार्डन में बारत आई थी और सभी शादी के जश्न मना रहे थे। इसी बीच काले रंग की स्कॉर्पियो में कुछ बदमाश आए और मंजीत और मंदीप नाम के दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त दोनों युवकों पर हमला हुआ। उस दोनों टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे और बदमाशों ने उन पर करीब आठ दस राउंड फायरिंग की। इससे एक एक गोली मंजीत के सिर में जा लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक मंदीप के पैर में गोली लगी है। जिसके चलते वह घायल हो गया है। फायरिंग कर बदमाश मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें-Metro Update: दिल्ली से सोनीपत के लिए 2030 तक दौड़ेगी मेट्रो, कैबिनेट ने दी रिठाला से कुंडली और नाथूपुर तक मेट्रो लाइन बिछाने की मंजूरी

इसके बाद गांव वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शादी में जो वीडियोग्राफी हो रही थी, उसे कब्जे में लेकर बदमाशों की पहचान करना शुरू कर दिया है। इस फायरिंग में मनजीत की मौत हो गई है और मनदीप घायल है। जिसे पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें-गोरखपुर में बड़ा हादसा : आधी रात भिड़ीं बाइक, पिता और बेटियों समेत 5 की मौत, जिगरी दोस्तों ने भी गंवाई जान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story