अब शोक नहीं, संकल्प सभाएं होंगी : रोहतक में जिहाद के खिलाफ हुंकार, VHP बोली – कश्मीर पर नजर रखने वालों को मिलेगा करारा जवाब

Sadhus and saints gathered in Rohtak to raise their voice against terrorism.
X
रोहतक में आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने एकत्रित हुए साधु-संत।
रोहतक में आतंकवाद के खिलाफ संकल्प सभा, VHP नेता बोले- अब शोक नहीं, करारा जवाब मिलेगा जिहादियों को, कश्मीर पर गिद्ध दृष्टि वालों को चेतावनी।

रोहतक में जिहाद के खिलाफ हुंकार : देश में हुए हालिया आतंकी हमलों को लेकर अब केवल आक्रोश नहीं, बल्कि ठोस प्रतिकार की तैयारी है। हरियाणा के रोहतक में हुए एक विशाल विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन ने आतंकवाद के खिलाफ जंग का बिगुल फूंका। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा—अब शोक नहीं, संकल्प सभाएं होंगी।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीखी निंदा करते हुए जैन ने कहा कि अब हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा। भारत की धरती पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और धर्म पूछकर मारे जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। यह स्थिति अब सहन नहीं की जाएगी- उन्होंने जोशीले अंदाज में कहा।

अब आतंकियों को मिलेगा ऐसा सबक, पीढ़ियों तक याद रखेंगे

सुरेंद्र जैन ने इस सभा में ऐलान किया कि देश आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के मुहाने पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि ये कोई पहली घटना नहीं है, लेकिन अब जो होगा, वह इतिहास बनाएगा। हिंदुओं को कमजोर समझने की भूल करने वालों को अब उनकी ही भाषा में जवाब मिलेगा, उनका यह बयान जोरदार तालियों के साथ गूंज उठा।

पाकिस्तान की एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी है

अपने भाषण में उन्होंने पाकिस्तानी नेतृत्व और जिहादी मानसिकता पर सीधा हमला बोला। हदीस में कहा गया है कि 1400 वर्षों के बाद परिवर्तन आता है। अब इन विचारों की एक्सपायरी डेट आ चुकी है। दुनिया इस मानसिकता से उबरना चाहती है, और भारत इसका मार्गदर्शक बन चुका है।

देश अब चुप नहीं बैठेगा, जिहादी जमीन पर टिक नहीं पाएंगे

जैन ने चेतावनी दी कि अब देश का गुस्सा सरकार के संकल्प में बदल चुका है। अब ऐसी कार्रवाई होगी कि जिहादी सोच रखने वालों की जमीन ही खिसक जाएगी। कब तक शोक मनाते रहेंगे? अब संकल्प लेने का समय है, उन्होंने दोहराया।

पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ें, दूतावास बंद हो चुका है

इस मौके पर सुरेंद्र जैन ने दावा किया कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे दिया है। पाकिस्तान का दूतावास बंद कर दिया गया है, पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। अब जो कान खोलकर नहीं सुनेंगे, उन्हें शासन और समाज मिलकर सिखाएगा कि तमीज क्या होती है।

कश्मीर सपनों से भी दूर होगा

उन्होंने आगे कहा कि अब भारत की निगाहें सीमा पार तक हैं। अब केवल देखना नहीं होगा, बल्कि करारा जवाब भी दिया जाएगा। पाकिस्तान के सेना प्रमुख भले ही कश्मीर को एजेंडा बताएं, लेकिन अब वह सपना भी उनके लिए भयावह बन जाएगा।

रोहतक बना प्रतिरोध का केंद्र

इस सभा में बड़ी संख्या में साधु-संत, हिंदू संगठन और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए समर्थन जताया। लोगों ने शांति के साथ लेकिन दमदार नारों के बीच यह साफ कर दिया कि अब देश में नफ़रत और हिंसा की कोई जगह नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story