हरियाणा के रोहतक में मर्डर: पुरानी रंजिश के चलते सरकारी कर्मचारी की छाती पर किए चाकू से वार, 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Prashant Vihar Murder Case
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
हरियाणा के रोहतक में एक सरकारी कर्मचारी की निर्मम हत्या कर दी गई। गांव के कुछ लोगों ने छाती में चाकू से वार कर दिनेश को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हरियाणा के रोहतक से दिनेश कुमार नामक एक सरकारी कर्मचारी की चाकू घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक नहरी विभाग में स्टोरकीपर के पद पर कार्यरत था। गांव के ही युवकों ने घर आते समय रास्ते में रोककर उसकी हत्या कर दी। उसकी छाती पर चाकू से हमला किया गया और जिससे दिनेश की मौत हो गई।

जानकारी के मुतबाकि, दिनेश कुमार ( 36) चरखी दादरी जिले में नहरी विभाग में कार्यरत था। हाल ही में उन्हें बेलदार से स्टोरकीपर के पद पर पदोन्नत किया गया था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के भाई की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गांव के लोगों ने की दिनेश की हत्या

हरियाणा के रोहतक के निडाना गांव निवासी प्रदीप कुमार ने दिनेश की हत्या की शिकायत बहु अकबरपुर थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि दिनेश तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था और चरखी दादरी के नहरी विभाग में काम करता था। 10 नवंबर को दिनेश की छुट्टी थी और वो हरिजन चौपाल से घर लौट रहा था। तभी गांव के सोनू, विष्णु, सुनील, प्रदीप, सज्जन, मुकेश आदि ने दिनेश का रास्ता रोक लिया और उन पर कई जगह चाकू से हमला किया और छाती पर भी हमला किया। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए।

दिनेश को गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रदीप ने बताया कि कुछ समय पहले दिनेश और उन आरोपियों का कुछ झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश के कारण उन लोगों ने दिनेश की हत्या कर दी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में बहु अकबरपुर थाना SHO प्रकाशचंद ने जानकारी दी कि दिनेश की हत्या के बाद उसके भाई प्रदीप के बयान के आधार पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: प्रिंसिपल से शिकायत करने पर भड़के स्टूडेंट, शिक्षक पर कर किए चाकुओं और तलवार से वार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story