रेवाड़ी में शराब ठेके से लाखों की लूट: बाइक पर आए 5 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी

Rewari News
X
शराब ठेके पर लाखों की लूट करने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस।
Rewari News: रेवाड़ी में शराब ठेकें से बदमाशों ने लाखों रुपए लूट लिए। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Rewari News: बीते दिन यानी 23 मार्च रविवार देर रात को खिजूरी के निकट शराब ठेकों से कैश कलेक्शन का कार्य करने वाले युवक व ठेके के सेल्समैन से मारपीट करते हुए बदमाश 4 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकेबंदी भी, परंतु बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने लूट का केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

कैश कलेक्शन का काम करने वाले से बदमाशों ने की मारपीट

सेविन वाइन्स पर कैश कलेक्शन का कार्य करने वाले खलियावास मोहल्ला धारूहेड़ा निवासी सौरव ने बताया कि वह संगवाड़ी, भूडला, पांचौर, निगानिवास व संगवाड़ी के वरुणा आदि शराब ठेकों से कैश कलेक्शन का काम करता है। रविवार की रात वह शराब ठेकों से कैश कलेक्ट करने के बाद खिजूरी के पास सब वेंड पर पिकअप गाड़ी लेकर गया था। रात को करीब 10 बजे सब वेंड पर कार्य करने वाला सेल्समैन उसे कैश देने के लिए गाड़ी के पास आ गया।

इसी दौरान दो बाइकों पर 5 युवक वहां आ गए। युवकों ने विकास के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। पिकअप गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। सौरव ने पुलिस शिकायत में बताया पांचों नकाबपोश युवक गाड़ी का साइड का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखा कैश बैग लेकर फरार हो गए। बैग में ठेकों से कलेक्ट किया हुआ करीब 4 लाख रुपये कैश था। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।

Also Read: कुरुक्षेत्र में ब्राह्मणों पर फायरिंग, बासी खाना परोसने पर हुआ विवाद, सुरक्षा गार्डों ने चलाईं गोलियां, गुस्साए पंडितों ने सड़क पर किया जमकर हंगामा

नाकाबंदी के बावजूद हाथ नहीं आए बदमाश

सौरव ने बताया कि घटना के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने बाद पुलिस ने बदमाशों को काबू करने के लिए नाकेबंदी भी, परंतु पुलिस उन्हें काबू नहीं कर पाई। सौरव और सेल्समैन को काफी चोटें आई हैं। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने लूट का केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

Also Read: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पुलिसकर्मी ने हड़पे 2 लाख, मंत्रियों के साथ जान-पहचान बताकर फंसाया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story