पानीपत के चुलकाना धाम में दर्दनाक हादसा: लकीसर कुंड में नहाते समय 10वीं के छात्र की मौत, सिर के बल लगाई थी छलांग

Panipat Chulkana Dham
X
पानीपत में 10वीं के छात्र की मौत।
Panipat Chulkana Dham: पानीपत के चुलकाना धाम में कुंड में नहाते समय दसवीं में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Panipat Chulkana Dham: पानीपत के चुलकाना धाम में आज यानी रविवार 2 मार्च को दर्दनाक हादसा हो गया। लकीसर धाम में कुंड में नहाते वक्त 10वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुंड में केवल 2 फुट पानी था, लेकिन स्टूडेंट ने इसे गहरा समझ कर उसमें छलांग लगा दी। जिसकी वजह से स्टूडेंट का सिर कुंड के तल पर जा लगा, जिसके बाद वह वहीं गिर गया। मौके पर मौजूद दोस्तों ने तुरंत स्टूडेंट को बाहर निकाला और उसे तुरंत अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अंकित दोस्तों के साथ चुलकाना धाम गया था

जानकारी के मुताबिक,मृतक की पहचान 17 साल के अंकित के रूप में हुई है। अंकित सब्जी मंडी रामायणी चौक का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि अंकित आज सुबह अपने दोस्त सौरभ और अनिकेत के साथ घर से चुलकाना धाम यात्रा के लिए गया था। चुलकाना धाम के दर्शन करने के बाद अंकित अपने दोस्तों के साथ लकीसर धाम पर गया था। वहां पर कुंड में पानी की गहराई का अंकित अंदाजा नहीं लगा पाया, उसने कपड़े उतारने के बाद सीधा कुंड में सिर के बल छलांग लगा दी।

Also Read: कनीना नगर पालिका में पूर्व उप प्रधान अशोक कुमार और मंत्री आरती राव के PA के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

पुलिस जांच में जुटी

छलांग लगाने के बाद अंकित का सिर तल पर जा लगा, जिसके बाद अंकित ने कुंड से बाहर निकलने की कोशिश भी की है। लेकिन अंकित बेहोश होकर वहीं गिर गया। जिसके बाद दोस्त अंकित को अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित के शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अंकित प्राइवेट स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। परिवार में अंकित के माता-पिता के अलावा एक भाई व दो बहनें हैं। अंकित के पिता कारपेंटर का काम करते हैं। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Also Read: फतेहाबाद में दर्दनाक हादसा, स्कूल प्ले ग्राउंड में झूला झूल रही 4 साल की बच्ची की मौत, रस्सी का फंदा बनी वजह

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story