पानीपत विधानसभा क्षेत्र: मतदान के दौरान हुआ पथराव व चले चाकू, एक युवक गंभीर रूप से घायल 

A vehicle was damaged in stone pelting in Nohra village of Israna constituency.
X
इसराना हलके के गांव नोहरा में पथराव में क्षतिग्रस्त हुआ वाहन। 
पानीपत में मतदान के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें चाकू व पथराव किया गया। झगड़े में चाकू लगने से एक युवक घायल हो गया।

पानीपत: इसराना विधानसभा के गांव नोहरा में मतदान को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान चाकूबाजी व वाहनों की तोड़फोड़ की घटना देखने को मिली। गांव नोहरा में मतदान केंद्र पर चाकूबाजी की घटना के दौरान वहां मौजूद पुलिस बल ने तत्काल काबू किया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व अर्ध सैनिक बल मौके पर पहुंच गया। इधर, चाकू लगने से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि पथराव में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को पुलिस ने केस की जांच के लिए इंपाउंड कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

वोट डालने आया था युवक

बताया जा रहा है कि एक युवक अपने परिवार की वृद्धा को लेकर मतदान केंद्र पर उसकी वोट डलवाने आया था। वहीं एक राजनीतिक दल के एजेंट ने युवक का बूथ के अंदर आने पर विरोध किया। युवक ने एजेंट को समझाने का प्रयास किया कि वृद्धा बिना सहारे के नहीं चल सकती, इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर मारपीट हुई। दोनों ने अपने पक्षों के लोगों को बुला लिया और फिर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया। पथराव में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इधर, बूथ पर तैनात पुलिस बल ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाला। वहीं केंद्र के बाद सोनू उर्फ मोटा नामक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल सोनू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहीं घायल ने चाकू मारने का आरोप गांव नोहरा के ही निवासी जॉनी पर लगाया।

पत्रकारों के साथ किया अभ्रद व्यवहार

समालखा विधानसभा के जीपीएस स्कूल के पोलिंग बूथ में पुलिस ने मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोका और धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। इस घटना से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। वहीं, पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र के किला के पोलिंग बूथ 70 में बीएलओ यानि बूथ लेवल ऑफिसर 15 मिनट देरी से पहुंची। यहां सुबह के वक्त ईवीएम भी खराब हुई, जिस कारण मतदान कुछ देरी से शुरू हुआ। बाद में मतदान चालू हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story