सड़क हादसे में गनमैन की मौत: काम से वापस लौटते वक्त गाड़ी ने मारी टक्कर, दो बेटों के सिर से उठा पिता का साया

Hisar Road Accident News
X
हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा।
Panipat Road Accident: पानीपत में सड़क हादसे में गनमैन की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Panipat Road Accident: पानीपत में सड़क हादसे में गनमैन की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद वारदात को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

कैसे हुआ हादसा ?

पानीपत के समालखा में यह सड़क हादसा हुआ है। मृतक की पहचान 58 साल के रामनिवास के रूप में हुई है। रामनिवास सोनीपत में गन्नौर के एक बैंक में बतौर गनमैन की पोस्ट पर काम करता था। हादसा उस समय हुआ जब रामनिवास अपने काम से घर लौट रहा था। उस वक्त अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आरोपी चालक रामनिवास को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत रामनिवास को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। जहां इलाज के वक्त रामनिवास की मौत हो गई।

Also Read: शादी से लौटते समय सड़क हादसा, फरीदाबाद में अनियंत्रित बाइक नाले में गिरी, 2 मासूमों ने गंवाई जान

दो बेटों का पिता था मृतक

मामले के बारे में परिजन और पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां पहुंच कर उन्हें पता लगा कि हादसे में रामनिवास की मौत हो गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि वह गांव चुलकाना का रहने वाला है। उसका बड़ा भाई रामनिवास बेटों का पिता था। दोनों बेटे विवाहित हैं। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Also Read: स्कूल बस से बड़ा हादसा, गली में खेल रही 2 साल की मासूम को स्कूल बस ने कुचला, घटना सीसीटीवी में कैद

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story