शादी से लौटते समय सड़क हादसा: फरीदाबाद में अनियंत्रित बाइक नाले में गिरी, 2 मासूमों ने गंवाई जान

Tragic accident in Faridabad
X
फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा।
Faridabad Accident News: फरीदाबाद में खराब सड़क के चलते दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में माता-पिता को भी चोट लगी है, वहीं बेटी को भी सकुशल बचा लिया गया है।

Faridabad Accident: हरियाणा के फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहा पूरा परिवार बाइक समेत बड़े नाले में गिर गया, जिसके चलते डूबने की वजह से दो बच्चों को मौत हो गई। वहीं, दंपति और उनकी एक बेटी को सुरक्षित नाले से बाहर निकाला गया। बता दें कि यह हादसा बीते गुरुवार की रात को करीब 10 बजे हुआ। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीव कॉलोनी के रहने वाले दाताराम अपनी पत्नी रंजनी और तीन बच्चों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से लौट रहा था। उसी दौरान यह रास्ते में तिगांव पुल के पास यह हादसा हो गया।

दो मासूमों ने गंवाई अपनी जान

यह हादसा रात में करीब 10 बजे वह तिगांव पुल के पास हुआ, जहां पर रास्ता खराब होने के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल कर नाले में गिर गई। जानकारी के मुताबिक, दंपति के साथ उनके तीन बच्चे साक्षी (8 साल), मीनाक्षी (6 साल) और निखिल (4 साल) भी बाइक पर सवार थे। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने परिवार को बचाने की कोशिश की।

स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दाताराम, उनकी पत्नी रंजनी और बड़ी बेटी साक्षी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उनकी छोटी बेटी मीनाक्षी और बेटा निखिल गहराई में फंस गए थे। रात के समय अंधेरा होने के कारण उन्हें समय से बाहर नहीं निकाला जा सका, जिसके चलते उन दोनों बच्चों की मौत हो गई।

सड़क खराब होने के चलते हुआ हादसा

हादसे की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इस घटना को लेकर जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि नाले से दोनों बच्चों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य की वजह से यह रास्ता बहुत खतरनाक हो गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। शुरुआती जांच में सामने आया कि पगडंडी पर कोई संकेतक या सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण बाइक चलाने रहे दाताराम संतुलन खो बैठे और पूरे परिवार समेत नाले में जा गिरे।

परिवार में शोक की लहर

इस हादसे के बाद दाताराम के परिवार में मातम छाया हुआ है। एक साथ दो बच्चों की मौत होने से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस घटना के बाद प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर सड़क निर्माण के दौरान सही तरीके से व्यवस्था की गई होती, तो यह हादसा नहीं होता। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: Haryana Road Accident: हिसार में 4 दोस्त हुए सड़क हादसे का शिकार, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story