पानीपत निगम चुनाव में BJP का एक्शन: पार्टी के बागी नेताओं पर गिरी गाज, 5 पूर्व पार्षद समेत 8 को दिखाया बाहर का रास्ता

BJP big action before civic elections
X
निकाय चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा एक्शन।
Panipat News: पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए 9 मार्च को वोटिंग होगी। इससे पहले बीजेपी ने पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 8 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

Panipat MC Election: पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है। बीजेपी ने अपने पूर्व पार्षदों समेत 8 बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इनमें सतीश सैनी, शकुंतला गर्ग, अतर सिंह रावल, अंजली शर्मा, सुमन छाबड़ा, अशोक छाबड़ा, रमाकांत गिरी और दिनेश शर्मा शामिल हैं। बता दें कि ये सभी बीजेपी नेता पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। इनमें से 5 नेता पार्षद भी रह चुके हैं।

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने जारी की सूची

बीजेपी ने इन नेताओं को पार्टी से अलग होकर चुनाव लड़ने के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है। इसको लेकर बीजेपी के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्‌ट की ओर से लिस्ट जारी की गई है। इसमें लिखा है कि इन 8 पार्टी पदाधिकारियों को नगर निगम चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने पर पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। बता दें कि इनमें से 5 नेता पूर्व पार्षद रह चुके हैं, जिनमें सतीश सैनी, शकुंतला गर्ग, अतर सिंह रावल, अंजली शर्मा और सुमन छाबड़ा शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी से निष्कासित किए गए अशोक छाबड़ा जिला कार्यकारिणी के सदस्य होने के साथ ही सुमन छाबड़ा के पति हैं।

पानीपत में 9 मार्च को नगर निगम चुनाव

बता दें कि पानीपत में 9 मार्च को नगर निगम चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा। हालांकि प्रदेश में बाकी निकायों में बीते रविवार (2 मार्च) को वोटिंग करवाई गई है। बता दें कि बीजेपी ने पानीपत निगम के पहले काफी पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने मेयर प्रत्याशी के लिए कोमल सैनी को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने नामांकन से एक दिन पहले उम्मीदवारों की घोषणा की थी। यहां से मेयर पद के लिए कांग्रेस ने सविता गर्ग को उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ें: पानीपत नगर निगम चुनाव: BJP जिलाध्यक्ष ने जारी किया मेनिफेस्टो, कांग्रेस ने आखिर में गुपचुप उतारे उम्मीदवार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story