बीजेपी पंचकूला में करेगी निकाय-संगठन चुनाव पर मंथन: सीएम सैनी वन-टू-वन करेंगे चर्चा, बड़ौली और पूनिया समेत ये नेता रहेंगे शामिल

Haryana Nikay Chunav 2025
X
पंचकूला में निकाय चुनाव को लेकर सीएम सैनी करेंगे बैठक।
Haryana Nikay Chunav 2025: पंचकूला में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर बैठक की जाएगी। मीटिंग में सीएम सैनी अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे।

Haryana Nikay Chunav 2025: पंचकूला में आज यानी 7 मार्च शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी। इस बैठक में सीएम सैनी के अलावा प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली, संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, अर्चना गुप्ता और कृष्ण बेदी सहित अनेक नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रदेश में चल रहे निकाय और संगठन चुनाव पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में बीजेपी के नेता संगठनात्मक चुनाव की तैयारी, विधानसभा सत्र समेत राजनीतिक गतिविधियों पर भी चर्चा करेंगे।

कार्यकताओं की मेहनत से प्रदेश में भाजपा की सरकार- अरविंद सैनी

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी का कहना है कि सीएम नायब सिंह सैनी बैठक में प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष संगठन के अधिकारियों के साथ नगर निकाय चुनाव को लेकर वन-टू-वन चर्चा करेंगे और उनके विचार भी सुनेंगे। मीटिंग में संगठन चुनाव को गति देने पर भी चर्चा की जाएगी।

इसके अलावा आगे के कार्यक्रम को लेकर योजना बनाई जाएगी। पानीपत में 9 मार्च को निकाय को लेकर नेता चर्चा करेंगे। चुनावों को लेकर अब तक जो भी तैयारी की गई है, उसे लेकर भी चर्चा की जाएगी। अरविंद सैनी ने यह भी कहा कि बीजेपी के कार्यकताओं की मेहनत से ही केंद्र और प्रदेश में लगातार भाजपा की सरकार बन रही है।

Also Read: अनिल विज ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खोटी, राहुल गांधी पर भी तीखा प्रहार, बोले- उनका चैप्टर हमेशा के लिए खत्म

CM सैनी अधिकारियों को देंगे निर्देश

अरविंद सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी का लक्ष्य प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना है। भाजपा का लक्ष्य देश और विदेश को विकसित बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार लोगों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं पर काम कर रही है। सरकार की योजनाओं के योग्य लोगों तक पहुंचने के लिए बीजेपी के निष्ठावान कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में सीएम सैनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और योजनाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचानी चाहिए इसके लिए भी अधिकारी को निर्देश दिए जाएंगे।

Also Read: BJP कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story