सीएम सैनी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि: बोले- मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाले वीरों का देश रहेगा ऋणी, ये नेता भी रहे मौजूद

CM Saini Visit Panchkula: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला पहुंचे। इस मौके पर सीएम सैनी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया है। सीएम सैनी ने वीर सपूतों को याद करते हुए कहा कि देश हमेशा मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाले वीरों का ऋणी रहेगा। इस मौके पर सीएम सैनी ने कहा कि जो लोग आतंक जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देते है उनके खिलाफ देश पूरी मजबूती के साथ खड़ा है।
आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति सशक्त- सीएम सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को पंचकूला में माता मनसा देवी मंडल के बूथ संख्या 156 पर आए थे। यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना। इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति आज सशक्त और निर्णायक है। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हर चुनौती का डटकर सामना कर रहा है।
Also Read: हत्या के मामले की गवाह थी सायरा परवीन... सोशल मीडिया पर दोस्ती कर घर से बुलाया, फिर दाग दी गोलियां
सीएम सैनी के साथ ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर सीएम सैनी के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा, हरियाणा प्रदेश सह-प्रभारी सुरेंद्र सिंह नागर, राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल समेत अनेक स्थानीय नेता और देवतुल्य बूथ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर देश की सुरक्षा और एकता के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।
Also Read: कोल्ड ड्रिंक्स मांगी... फिर गुरुग्राम के होटल मालिक पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग
