Child Kidnapped From Hospital: सरकारी अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, ढूंढने की बजाए पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही

Child kidnapped from Panchkula hospital
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Child Kidnaping: हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के कितने प्रबंध है, इस घटना ने पोल खोल दी है। विडंबना यह है कि न्याय दिलाने वाली पुलिस भी जिम्मेदारी से भी पल्ला झाड़ती नजर आई। ऐसे में पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Child kidnapped From Panchkula Hospital: हरियाणा से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पंचकूला के सेक्टर-6 में स्थित अस्पताल से 5 दिन का बच्चे का अपहरण हो गया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इस मामले में कार्रवाई करने की बजाय चंडीगढ़ और पंचकूला की पुलिस आपस में ही उलझी रह गई। बता दें कि सीमा विवाद को लेकर मनीमाजरा और पंचकूला की पुलिस पूरी रात आपस में ही लड़ती रह गई। ऐसे में परिवार रात भर एक थाने से दूसरे थाने में चक्कर लगाता रह गया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर 6 के अस्पताल से 5 दिन के बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। चंडीगढ़ के मनीमाजरा निवासी सुमन देवी ने बताया कि मनीमाजरा डिस्पेंसरी में उन्हें एक व्यक्ति मिला था। उस व्यक्ति ने सुमन से कहा कि पंचकूला सेक्टर-6 हॉस्पिटल में उसकी अच्छी जान-पहचान है। उस अनजान व्यक्ति ने सुमन से कहा कि वह खुद बच्चे का चेकअप करवा देगा। इसके बाद वह उन्हें बच्चे के साथ पंचकूला अस्पताल लेकर आया और फिर बच्चे को लेकर चेकअप के लिए चला गया।

इसके बाद काफी समय बीत जाने के बाद भी वह व्यक्ति वापस नहीं आया, तो पता चला कि वह शख्स बच्चे को लेकर फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहे है कि एक व्यक्ति ने बच्चे के माता-पिता को बहला-फुसलाकर चंडीगढ़ के मनीमाजरा से सेक्टर-6 अस्पताल पंचकूला लाया। उसने पहले बच्चे के पिता को एक जगह पर बिठा दिया और फिर मां को डॉक्टर के पास ले जाने के बहाने बच्चे को लेकर फरार हो गया। पुलिस अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

दो पुलिस थानों के बीच उलझा रहा मामला

इस मामले के बाद बच्चे के माता-पिता और घरवालों का रोकर बुरा हाल हो गया है। बच्चे की मां सुमन ने बताया कि जब उन्होंने मनीमाजरा थाने में शिकायत करने के लिए कॉल किया, तो पुलिस ने कहा कि यह पंचकूला का मामला है। मनीमाजरा थाने की पुलिस का कहना है कि बच्चा पंचकूला के अस्पताल से किडनैप हुआ है, इसलिए यह उनके एरिया का मामला नहीं है। वहीं, पंचकूला पुलिस का कहना है कि महिला को वह आरोपी मनीमाजरा की डिस्पेंसरी में मिला था, जिसकी वजह से यह मनीमाजरा थाने का मामला है।

सुबह चेक किया गया सीसीटीवी फुटेज

दोनों थाने की पुलिस पूरी रात आपस में विवाद करती रही और तत्काल कोई कार्रवाई शुरू नहीं की। जिसके चलते सुबह 4 बजे तक बच्चे के माता-पिता सेक्टर-6 के अस्पताल के बाहर रोत रहे। सुमन देवी ने बताया उनकी दो बेटियों के बाद बेटा पैदा हुआ है, लेकिन डॉक्टर ने बताया है कि बच्चे को पीलिया है। जिसका इलाज कराने महिला पंचकूला सिविल हॉस्पिटल आई थी। बता दें कि घटना के 7 से 8 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल के कैमरे तक चेक नहीं किये। बच्चे के परिवार वाले अस्पताल के बाहर ही इंतजार करते रहे, क्योंकि पुलिस ने कहा था कि वह सुबह आकर सीसीटीवी फुटेज चेक करेंगे।

ये भी पढ़ें: अंबाला में स्कूल बस को डंपर ने मारी टक्कर, 5 टीचर और स्टूडेंट समेत 7 लोग घायल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story