सोनीपत में युवक का कारनामा: प्रॉपर्टी के लिए फैमिली आईडी में मां व भाई को दिखाया मृत, जांच में जुटी पुलिस

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
सोनीपत में एक युवक ने प्रॉपर्टी को लेकर अपनी मां व बड़े भाई को फैमिली आईडी में मृत दर्ज करवा दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।

Sonipat: कुंडली थाना क्षेत्र के गांव नाथुपूर में महिला ने अपने छोटे बेटे पर फैमिली आईडी में अपने बड़े भाई व मां को मृत दिखाने का आरोप लगाया। महिला ने मामले को लेकर पुसिल को शिकायत दी। पुलिस ने इस संबंध में आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

गलत संगत में पड़ा हुआ है आरोपी

गांव नाथुपूर निवासी सावित्री देवी ने बताया कि उसका छोटा बेटा नवीन गलत संगत में रहता है। हमेशा परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा करता है। 24 सिंतबर 2023 को गांव स्थित सेंटर पर फैमिली आईडी का प्रिंट निकलवाने के लिए गई तो उसे पता चला कि वह फैमिली आईडी में मृत होना दर्ज कर रखा है। वहीं उसके बड़े बेटे व उसकी पत्नी को भी मृत दिखा रखा है। उसे पता चला कि उसके छोटे बेटे नवीन ने यह सब किया हुआ है। उसके बेटे ने जाली मृत्यु प्रमाण-पत्र अपलोड करके उन्हें मृत दिखा रखा है।

फैमिली आईडी को ठीक करने की लगाई गुहार

पीड़िता सावित्री देवी ने इस मामले में अतिरिक्त जिला उपायुक्त कार्यालय में फैमिली आईडी को ठीक करने व नवीन के खिलाफ कार्यवाही करने की शिकायत दी है। इस संबंध में अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। मामले को लेकर पुलिस को अवगत करवाया गया। पुलिस ने इस संबंध में आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। साथ ही आरोपी की तलाश कर रही है।

मोटर के कनेक्शन पर लगाए स्टार्टर चुराए

गोहाना के गांव खानपुर कलां में किसान दलबीर सिंह के खेत से मोटर के कनेक्शन पर लगाए गए स्टार्टर को चोरी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। किसान ने पुलिस को बताया कि उसने खेत में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगाकर बिजली का कनेक्शन ले रखा है। यहां पर मोटर के कनेक्शन पर लगाए गए स्टार्टर को चोरी कर लिया गया। इससे उसे हजारों रुपए का नुकसान हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story