विज बोले, माता पिता बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर व सीए के साथ अच्छा राजनेता बनाने की भी सोचे, तभी अच्छे से चलेगा शासन तंत्र

Home Minister Anil Vij
X
गृहमंत्री अनिल विज।
अच्छे राजनेता के बिना अच्छा शासन तंत्र चलाना संभव नहीं, भारत युवाओं का देश, युवा शक्ति का अपार भंडार।

Ambala। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि एक अच्छा राजनेता ही अच्छा शासन प्रशासन चला सकता है। देश को आगे बढ़ाना तभी संभव है, जब देश में अच्छे राजनेता होंगे। माता पिता अपने बच्चों को अच्छे डॉक्टर, इंजीनियर व सीए बनाने का सपना देखते हैं तथा इसमें कुछ गलत भी नहीं है, परंतु उन्हें अपने बच्चों को अच्छे राजनेता बनाने की भी सोचना चाहिए। वरना देश व प्रदेश का शासन तंत्र चलाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने अंबाला छावनी के फरूखा खासना स्कूल में मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। इससे पहले विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मतदाताओं के नाम संदेश सुनाया।

लोकतंत्र की इकाई होती है मतदाता

अनिल विज ने कहा कि भारत में 60 फीसदी आबादी युवा है, जिससे हम भारत को युवा देश कहते हैं। युवा शक्ति का भंडार है, क्योंकि जिस तरफ युवा लग जाए, फतेह (जीत) वहीं होती है। नमो एप के माध्यम से देश को विकसित करने, देश में सुधार लाने के लिये जो भी सुझाव युवा देना चाहता है, वे दे सकते हैं, और विश्लेषण करके अच्छे सुझावों को संकल्प/घोषणा पत्र में शामिल करने का काम किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ें और नमो ऐप के माध्यम से देश को आगे ले जाने के लिये अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की इकाई होती है मतदाता, कुछ लोग राजनीति से परहेज करते हैं, उससे दूर रहते हैं, यहां तक की वोट डालने भी नहीं जाते। उन्होंने कहा कि देश को आजादी मिलने के बाद अनेकों विचार आए कि देश को चलाने के लिये कौन सी व्यवस्था एवं शासन पद्धति होनी चाहिए, सबने विचार करके कहा कि लोकतंत्र अपने देश में लागू होना चाहिए, क्योंकि लोकततंत्र की इकाई मतदाता होती है।

2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना मोदी का सकल्प

अनिल विज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। मोदी दूरदर्शी सोच रखते हैं, उनका विजन देश को आगे बढ़ाना है, नीतियां अच्छी हैं, साथ मिलकर काम करने वाले लोग उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के बाद आजाद होने वाले कईं देश विकसित हो चुके हैं, लेकिन हम अभी तक आमूलचूल सुविधाओं के लिये संघर्ष कर रहे हैं। सभी को सुविधाएं मिलें, इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं। इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नही हुआ है, दूसरा विकासशील देश जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे 37 देश हैं। हमें उन 37 देशों की श्रेणी में शामिल होने के लिये संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को भी विकसित राष्ट्र बनाना है।

मुझे याद आ गया अपना बचपन

कार्यक्रम में पहुंचे अनिल विज बोले कि यहां आकर मुझे भी अपना बचपन याद आ गया। जब मैं कॉलेज में पढ़ता था तो उस समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महासचिव था और इस तरह के कार्यक्रम अटैंड करता था। ऐसा लग रहा है कि जैसे आज मैं उसी तरह बीच में बैठा हूं। मैने यहीं से अपनी यात्रा शुरू की थी। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जहां पर छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी बड़े पदों पर आकर जनहित के लिये कार्य कर रहा है। दूसरी पार्टियों में परिवारवाद को बढ़ावा मिलता है, इनका गठबंधन टूट रहा है, रोज इनकी लड़ाईयां हो रही हैं, बंगाल और पंजाब इसका उदाहरण हैं। भारतीय जनता पार्टी अपने उसूलों वाली पार्टी है, अपने उसूलों और अंत्योदय के मूल मंत्र पर चलकर लोगों के हित के लिये कार्य कर रही है। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि आज मतदाता दिवस है और प्रजातंत्र का यह आधार है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये मतदाताओं को अपना शुभ संदेश दिया है, एक जनवरी 2024 को जिसकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई है, उसे वोट बनवाने के लिये अपना पंजीकरण करवाने के लिये भी प्रेरित किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story