करनाल में दर्दनाक हादसा: 30 फुट गहरी खाई में गिरे बाइक सवार दो युवक, 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Accident in Karnal
X
करनाल में हुआ दर्दनाक हादसा।
Accident in Karnal: करनाल में निर्माणाधीन पुल क्रॉस करते समय दो बाइक सवार युवक 30 फुट गहरी खाई में  गिर गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी है।

Accident in Karnal: करनाल में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सुभरी गांव के पास आवर्धन नहर के निर्माणाधीन पुल को क्रॉस करते समय दो बाइक सवार युवक 30 फुट गहरी खाई में गिर गए। युवक नीचे पड़े सरियों से टकरा गए। इस कारण एक युवक की गर्दन और सिर में लोहे का सरिया घुस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान धोलगढ़ राहुल ( उम्र 21) के तौर पर की गई है। वह घायल युवक अभिषेक ( उम्र 22) के साथ रिश्तेदार के यहां आया था।

इस हादसा को देख आसपास के लोगों जमा हो गए और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। परिजनों ने भी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक का शव उठाने से भी इनकार कर दिया।

गुस्साए लोगों ने की पुलिस से बहस

परिजनों को समझाने के लिए थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे तक चली बहस के बाद लोगों को शांत करा दिया गया। थाना प्रभारी ने लोगों को भराेसा दिया कि ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजनों ने भी शव को उठाने दिया। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमॉर्टम कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा।

राहुल करता था कार डेकोरेशन का काम

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक राहुल के चाचा ने बताया कि राहुल कार डेकोरेशन का काम करता था। वह अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। उन्होंने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली, तुरंत मौके पर पहुंच गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हादसा ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुई है। पुलिस ने भरोसा दिया है कि आरोपी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

वहीं, प्रत्यक्षदर्शी बलराज शर्मा ने बताया कि रात लगभग 9 बजे धोलगढ़ के रहने वाले दो युवक राहुलऔर अभिषेक छपरा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आ रहे थे। बाइक को राहुल चला रहा था, जब वह नहर पर पहुंचे तो यहां पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। जहां पर पहले रास्ता था, वहां पर ठेकेदार द्वारा करीब 30 से 40 फुट की खाई खोदकर उसके अंदर सरिये लगाकर पिलर खड़े कर रखे है। रात को अंधेरा होने के कारण बाइक सीधी खाई में जा गिरी। राहुल और अभिषेक की गर्दन और सिर से सरिये आर-पार हो गए और इस हादसे में युवक राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।

Also Read: Kalanwali में चोरों का आतंक: थाने से महज 50 मीटर दूरी पर 3 घरों को बनाया निशाना, लाखों के गहने उड़ाए

पोस्टमार्टम के बाद होगी कार्रवाई

सदर थाना के एसएचओ महावीर ने कहा की युवक राहुल की मौके पर ही मौत हो गई थी। दूसरे युवक अभिषेक की हालत गंभीर बनी है। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पोस्टमार्टम बाद ही परिजनों की शिकायत के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story