हरियाणा पुलिस में महिला सिपाहियों की भर्ती: 26 जुलाई से शुरू हुए शारीरिक मापदंड, पहले दिन पीएमटी के लिए पहुंचे 4 हजार उम्मीदवार

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 26 जुलाई से हरियाणा पुलिस में महिला सिपाही के 1000 पदों पर भर्ती के लिए पीएमटी परीक्षा पंचकूला में आरंभ हो चुकी है।

Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि 26 जुलाई से हरियाणा पुलिस में महिला सिपाही (सामान्य ड्यूटी) के 1000 पदों पर भर्ती के लिए पीएमटी परीक्षा पंचकूला के सेक्टर तीन स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में आरंभ हुई। शारीरिक मापदंड के लिए खेल विभाग से महिला कोचों की ड्यूटी लगी है। इसके अलावा अन्य विशेषज्ञ भी पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। आयोग की ओर से ग्रिवेसिंस सुनने के लिए अलग से हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।

एचएसएससी ने पीएमटी का शेड्यूल किया जारी

चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि तीन दिन तक पीएमटी का शेड्यूल जारी किया गया है। आयोग का प्रयास है कि पीएमटी के लिए आए उम्मीदवारों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी प्रबंधों से संतुष्ट होकर जाएं। 5000 पुरूष सिपाही व 1000 महिला पुलिस सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया को आयोग ने आगे बढ़ाया है। इसी प्रकार सीईटी ग्रुप-सी पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने अपने पदों का विकल्प दिया है, उस पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पीएमटी में सभी मूलभूत जन सुविधाओं के किए गए बेहतरीन प्रबंध

जुलानी जिला जींद से आई साहिबा ने बताया कि वे दूसरी बार पुलिस भर्ती के लिए आई हैं। स्टेडियम में आयोग द्वारा सभी मूलभूत जन सुविधाओं के बेहतरीन प्रबंध किए गए हैं और सारी प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है। इसी प्रकार भिवानी दुर्जनपुर से आई सविता, चरखी दादरी से आई सुनिता व पंचकूला की नेहा ने भी पीएमटी प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया। महिला उम्मीदवार की भर्ती होने के कारण उनके अभिभावक भी साथ आए हुए थे। कुछ अभिभावकों ने कहा कि उमस के चलते पानी की जरूरत पड़ती हैं। आयोग द्वारा जगह-जगह वाटर कैंपर व पंखों की व्यवस्था की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story