इजरायल में नौकरी के लिए हरियाणा में भर्ती शुरू, जानें चयनित उम्मीदवारों को कितना मिलेगा वेतन

Recruitment for jobs in Israel begins
X
इजरायल में नौकरी के लिए भर्ती शुरू।
इजराइल में नौकरी के लिए हरियाणा में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। युवाओं का इंटरव्यू लेने के लिए इजरायल से 15 सदस्यों की टीम भारत पहुंच चुकी है।

Haryana News: इजरायल और हमास के बीच पिछले साढ़े तीन महीने से युद्ध जारी है। लेकिन ये किसी को मालूम नहीं है कि आखिर यह युद्ध कब समाप्त होगा। इस बीच इजराइल में नौकरी के लिए हरियाणा में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। युवाओं का इंटरव्यू लेने के लिए इजरायल से 15 सदस्यों की टीम भारत पहुंच चुकी है। हरियाणा में 16 से 20 जनवरी तक भर्ती अभियान शुरू है। इसमें चयनित होने वाले युवाओं को इजराइल सरकार हेल्थ इंश्योरेंस के साथ, फूड, आवास और हर महीने 16,515 रुपए बोनस के साथ 1.37 लाख रुपए की सैलरी देगी।

इजरायल में पांच साल तक रह सकता है चयनित उम्मीदवार

बता दें कि विदेश में नौकरी दिलवाने की यह पहल हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिए की जा रही है। हालांकि यह डिमांड सात देशों में निकली है। 7 देशों में 13,294 पदों के लिए भारत के युवाओं की डिमांड आई है। हालांकि इसके लिए पहले ही पद, योग्यता और सैलरी की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है, ताकि विदेश जाने के इच्छुक युवा रजिस्ट्रेशन करा सकें। हरियाणा की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी 23 से 31 जनवरी तक भर्ती अभियान चलाया जाएगा। ये पहली बार है जब राज्य सरकार द्वारा लोगों को विदेशों में काम करने का मौका दिया जा रहा है। इजराइल में नौकरी के लिए जिस व्यक्ति का चयन किया जाएगा वो ज्यादा से ज्यादा पांच साल तक इजरायल में रह सकता है। जिसके बाद उसे अपने देश वापस लौटना होगा।

विदेश सहयोग विभाग हरियाणा और केंद्र की एजेंसी मिल करेंगे काम

इच्छुक युवाओं को निगम खुद ही विदेश भेजने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल इसके लिए विदेश सहयोग विभाग हरियाणा और केंद्र की एजेंसी मिल कर काम करेंगे। साथ ही HKRN लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में जुटा है। बता दें कि इजरायल ने वहां काम करने वाले लगभग 90 हजार फिलिस्तीनियों के वर्क परमिट को रद्द कर दिया। ऐसे में अब इजरायल में काम करने वाले लोगों की काफी कमी हो गई है। जो वह भारत से ले जाना चाहता है।

ये भी पढ़ें:- सरकार की ओर से हरियाणा के युवाओं को मिलेगी विदेश में नौकरी, ये होनी चाहिए योग्यता

इन 7 देशों ने भेजी डिमांड

हरियाणा के युवाओं से 7 देशों ने डिमांड मांगी है। जिसमें इजराइल, यूके, फिनलैंड, जापान, उज्बेकिस्तान, UAE और रूस शामिल हैं।

बता दें कि इजराइल में 10 हजार कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड आई है। फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, प्लास्टरिंग, सेरामिक टाइल, यार्न बेडिंग करने वालों की जरूरत है। इसके लिए योग्यता 10वीं पास, 3 साल का अनुभव और उम्र 25 से 45 साल होनी चाहिए। इसके लिए वेतन 1.37 लाख प्रति महीना होगा।

यूके में 2500 हेल्थकेयर, नर्स चाहिए। इनका वेतन 28 हजार से 29 हजार पौंड प्रति वर्ष होगा। इसके लिए बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, जीएनएम, एक साल का अनुभव और IELTS पास होना चाहिए। उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए और कंपनी मेडिकल इंश्योरेंस देगी और पहले 2 महीने फ्री आवास देगी।

जापान में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 20 रेस्टोरेंट स्टाफ चाहिए। हर महीने 2.40 लाख येन यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 1.35 लाख सैलरी मिलेगी।

उज्बेकिस्तान में 100 स्ट्रक्चरल फिटर, फेब्रिकेटर, 100 असिस्टेंट स्ट्रक्चरल फिटर, 100 स्ट्रक्चरल सुपरवाइजर, 50 कटिंग मशीन ऑपरेटर्स चाहिए।

फिनलैंड में 50 हेल्थकेर केयर गिवर चाहिए। वेतन लगभग 1.90 लाख रुपए प्रति महीना होगा।

UAE में 200 हैवी बस ड्राइवर, 95 लाइट बस ड्राइवर, 50 महिला हाउसकीपिंग अटेंडेंट, 20 महिला क्लीनर, 13 महिला रेजिडेंट टेक्नीशियन चाहिए।

क्या है हरियाणा कौशल रोजगार निगम

बता दें कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए 13 अक्टूबर 2021 को हरियाणा सरकार ने कंपनी अधिनियम 2013 के तहत हरियाणा कौशल रोजगार निगम की स्थापना की थी। इसके जरिए युवाओं को रोजगार मिलने सहायता मिलती है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्सिंग नियुक्तियों को ऑनलाइन के माध्यम प्रदान कर बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार प्राप्त करने की सुविधा दी जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story