नूंह में भू-माफियाओं ने बेची करोड़ों की जमीन: बीजेपी नेता का था 420 गज प्लाट, रजिस्ट्री कराई कैंसिल

Haryana Land Mafia: नूंह जिले में भू-माफियाओं ने लगभग 2 करोड़ कीमत की 420 गज प्लाट को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया। बताया जा रहा है कि यह जमीन बीजेपी नेता हेमराज शर्मा का है। इस मामले को लेकर बीजेपी नेता ने शिकायत दी। जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने उनके शिकायत के आधार पर 4 नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।
24 साल पहले हुई थी रजिस्ट्री
हेमराज शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नूंह के दिल्ली-अलवर रोड स्थित बालाजी पेट्रोल पंप समीप सर्विस रोड पर लगभग 2 करोड़ रुपये के कीमत की 420 गज की जमीन उनकी कृषि विकास केंद्र फर्म के नाम से है। जिसकी लगभग 24 साल पहले रजिस्ट्री भी कराई गई थी। उन्होंने बताया की 2 महीने पहले भू-माफिया खुर्शीद, अयूब खान, कयूम और मोहम्मद आसफ ने इस जमीन को फर्जी तरीके से बेचने की योजना बनाई।
रजिस्ट्री कराई कैंसिल
उसने आगे बताया कि इसके बाद 14 मई को फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए उन लोगों ने अड़बर गांव के मोहम्मद आसफ को लगभग 32 लाख में बेच कर रजिस्ट्री भी करा दी। जब उन्हें इस बात का पता चला तो इसके बाद नायब तहसीलदार नरेंद्र के के सामने मामले के बारे में बताते हुए भू-माफियाओं द्वारा कराई गई रजिस्ट्री कैंसिल करावाई।
Also Read: हिसार में बिजली अधिकारियों से मारपीट, छापेमारी के लिए गांव पहुंची थी टीम, ग्रामीणों ने कर दिया हमला
इन धाराओं के तहत हुआ केस दर्ज
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अयूब खान, खुर्शीद, कयूम गांव जोगीपुर, मोहम्मद आसफ गांव अड़बर और अन्य के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत केस दर्ज कर लिया। वहीं, नूंह सिटी थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
