NIA Raid: गुरुग्राम विस्फोट मामला... एनआईए ने हरियाणा और यूपी में की छापामारी; आतंकी गोल्डी बराड़ रडार पर

NIA raids hideouts linked to terrorist Goldy Brar
X
आतंकवादी गोल्डी बरार से जुड़े ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी।
NIA Raid: हरियाणा और यूपी में कई जगहों पर एनआईए की टीमों ने आतंकी गोल्डी बरार से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई सबूत भी जुटाए गए।

NIA Raid In Haryana: नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) ने आज 8 अप्रैल को हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बब्बर खालसा के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बरार से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब पर हुए ग्रेनेड हमलों के मामले में की गई है, जो कि दिसंबर 2024 में हुआ था। इस मामले में एनआईए की टीमों की ओर से की गई छापेमारी के बाद कई सबूत भी मिले हैं।

NIA को मिले कई सबूत

जानकारी के मुताबिक, एनआईए की कई टीमों ने मिलकर हरियाणा और यूपी में 8 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को कई इलेक्ट्रॉनिक और संदिग्ध उपकरण मिले, जिनकी जांच की जा रही है। साथ ही बम विस्फोट की साजिश का खुलासा करने के लिए हमले में शामिल आरोपियों से हथियार, विस्फोटक सामग्री और गोला बारूद जब्त किए गए हैं। एनआईए इन सबूतों का जांच की जा रही है

इस मामले में हो रही कार्रवाई

दरअसल, पिछले साल दिसंबर में गुरुग्राम के वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब पर ग्रेनेड से हमला करके विस्फोट किया गया था। इस हमले की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। इसके बाद गुरुग्राम स्पेशल टास्क फोर्स ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार भी किया था, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है। बता दें कि इस ग्रेनेड हमले को लेकर गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जिम्मेदारी ली थी।

इसके बाद एनआईओ की ओर से मामले की जांच की जाने लगी, जिसमें खुलासा हुआ कि इस हमले में आतंकवादी गोल्डी बराड़ का हाथ है। जानकारी के मुताबिक, क्लब मालिकों से पैसा ऐंठने के लिए धमकी देने के बाद बम विस्फोट किया गया था, जिसमें आतंकी गोल्डी बराड़ मास्टरमाइंड था। इसी मामले में आज एनआईए ने आतंकवादी बराड़ और अमेरिका स्थित गैंगस्टर रणदीप मलिक से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में आतंकी हमले का दावा: खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा ने जारी किया पोस्ट, कहा- चौकी पर ग्रेनेड अटैक किया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story