बहादुरगढ़ में युवती की हत्या: तेजधार हथियार से गला रेतकर उतारा मौत के घाट, प्रेमी के ऊपर जताया शक 

Relatives of deceased Shivani present at Bahadurgarh hospital.
X
बहादुरगढ़ के अस्पताल में मौजूद मृतका शिवानी के परिजन।
बहादुरगढ़ में एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्कीटमार्टम के लिए भेज दिया।

Bahadurgarh: गांव जाखोदा में रहने वाली उत्तर प्रदेश मूल की एक महिला की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव आसौदा गांव में रेलवे लाइन के पास खेतों में पाया गया। मृतका महिला के प्रेमी द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। परिजनों के बयान पर प्रेमी के खिलाफ आसौदा थाने में हत्या का केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

खेत में पड़ा हुआ था युवती का शव

शनिवार सुबह लोग गांव आसौदा में टहलने के लिए निकले तो किसी की नजर खेतों में पड़े शव पर गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर आसौदा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। तेजधार हथियार से गर्दन काटी गई थी। पुलिस ने आसपास गांव में पूछताछ की और शिनाख्त के प्रयास किए। मृतका की पहचान शिवानी के रूप में हुई। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली थी। पति से मनमुटाव बढ़ा के बाद वह मायके में आ गई थी। उसके मायके पक्ष के लोग बहादुरगढ़ के गांव जाखोदा में किराये पर रहते हैं। शिवानी यहां पड़ोस में रहने वाले सौरभ के संपर्क में आई और करीब आठ महीने पहले उसके साथ कहीं चली गई। हाल ही में करीब एक महीने पहले शिवानी अपने पिता के घर वापस लौटी थी।

पति के साथ रहना चाहती थी मृतका, प्रेमी बना रहा था दबाव

पुलिस को दी शिकायत में चक्रपाल ने कहा कि उनकी बेटी शिवानी दोबारा अपने पति विमलेश के साथ रहना चाहती थी, लेकिन प्रेमी सौरभ उस पर दबाव बना रहा था। सात जून को भी सौरभ उससे मिला था। उसने रात के समय शिवानी को बात करने के लिए बुलाया, जिसके बाद वह नहीं लौटी। इंतजार करने के बाद वह सो गए। रात करीब दो बजे तक जब बेटी नहीं लौटी तो उसने शिवानी के पास कॉल किया तो आरोपी सौरभ ने कॉल रिसीव करते हुए उसके बेटे से कहा कि तेरी बहन को खत्म कर दिया है, कफन की तैयारी कर लो। फिर सौरभ व शिवानी की तलाश शुरू की लेकिन दोनों नहीं मिले। सुबह शिवानी का शव आसौदा के खेतों में मिला। सौरभ ने रंजिशन गला काटकर शिवानी की हत्या की है।

सौरभ के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की जांच

चौकी प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि एक महिला की हत्या की गई है। महिला का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला, जिसकी गर्दन को काटा गया है। मृतका की पहचान शिवानी के रूप में हुई। परिजनों के बयान पर एक युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story