सरसों में मिलावट: भूना में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, मार्केटिंग बोर्ड ने किया फर्म का लाइसेंस सस्पेंड

Officers checking grain in sacks found adulterated with mustard in Bhuna. (file photo)
X
भूना में सरसों की मिलावटी पकड़ी गई बोरियों में अनाज की जांच करते हुए अधिकारी। (फाइल फोटो)
भूना में सरसों खरीद मामले में मिलावट को लेकर अनाज मंडी की फर्म सतपाल सिंह व अमित कुमार की दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया। मार्केट कमेटी सचिव ने आदेश जारी किए।

भूना/फतेहाबाद: सरसों खरीद मामले में मिलावट को लेकर अनाज मंडी की फर्म सतपाल सिंह व अमित कुमार की दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया। फर्म के खिलाफ यह कार्रवाई मार्केटिंग बोर्ड हिसार के जोनल अधिकारी राहुल मितल के आदेश पर मार्केट कमेटी भूना के सचिव ईश्वर सिंह ढाका ने की। बता दें कि वीरवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने सरसों में मिलावट मामले की शिकायत मिलने के बाद उकलाना रोड स्थित हैफेड न्यू काम्पलेक्स पर औचक निरीक्षण किया था। मौके पर गोदाम में एक टाटा 407 कैंटर खड़ी मिली, जिसमें 137 बैग सरसों के भरे हुए थे। उड़न दस्ता टीम ने बैग में जांच की तो गुणवत्ता बहुत खराब थी और बारीक कंकर नजर आ रहे थे। इसके बाद मार्केटिंग बोर्ड हिसार के उच्च अधिकारियों व हैफेड के डीएम फतेहाबाद को घटनाक्रम को लेकर सूचना दी।

सीएम फ्लाइंग के छापे में हुआ मामले का खुलासा

सीएम फ्लाइंग ने जब छापा मारा को सरसों में मिलावट मिली। हैफेड खरीद एजेंसी के प्रबंधक संदीप दहिया व मार्केट कमेटी सचिव ईश्वर सिंह ढाका भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने केंटर के दस्तावेज देखे तो उपरोक्त सरसों आढ़ती की दो दिन पहले ही रिजेक्ट की हुई थी, लेकिन ऑनलाइन टोकन रद्द नहीं किया था। क्योंकि इससे किसान को आर्थिक नुकसान हो रहा था। संबंधित फर्म को सरसों के बैग खाली करके पुन: साफ- सुथरा करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन अनाज मंडी की फर्म ने ऐसा नहीं किया और गुप्त तरीके से गोदाम में उतरने के लिए कैंटर भेज दिया। मार्केटिंग बोर्ड के जोनल अधिकारी राहुल मित्तल व हैफेड डीएम राजेश हुड्डा ने फर्म का तत्काल प्रभाव से लाइसेंस निलंबित करने के आदेश दिए, जिसकी पालना के अनुसार मार्केट कमेटी ने लाइसेंस सस्पेंड कर दिया।

हैंडलिंग एजेंट पर करना पड़ता है विश्वास : प्रबंधक

सहकारी समिति हैफेड के प्रबंधक संदीप दहिया ने बताया कि खरीद एजेंसी के पास सीमित संख्या में कर्मचारी है। इसी कारण सरसों या गेहूं की प्रत्येक ढेरी पर जाकर अपनी मौजूदगी में बैग नहीं भरवा सकते, इसलिए हैंडलिंग एजेंट पर विश्वास करना पड़ता है। आढ़ती ने सरसों को पंखा नहीं लगाया और ना ही झाडू से साफ किया, इसलिए सरसों के बैग 30 अप्रैल को ही रिजेक्ट कर दिए गए थे। इसका रिकॉर्ड भी उसी दिन दर्ज किया गया था, परंतु बिना साफ-सफाई किए उसी सरसों के बैग को 2 मई को गोदाम में उतरने के लिए भेज दिए। मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने संबंधित फर्म की बड़ी लापरवाही मानी और उन्हें नोटिस देकर दुकान के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया।

क्या कहते हैं मार्केट कमेटी सचिव

मार्केट कमेटी भूना के सचिव ईश्वर सिंह ढाका ने बताया कि सरसों के रिजेक्ट बैग को दोबारा गोदाम में ले जाने पर संबंधित फर्म के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उसकी दुकान के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया गया है। कोई भी दुकानदार ऐसी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story