Home Minister Anil Vij बोले: हरियाणा में कबूतरबाजों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, प्रदेश से निकालेंगे बाहर 

Symbolic picture
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में कबूतरबाजों को रहने नहीं दिया जाएगा। जिसकी कबूतरबाजी के मामलों में संलिप्तता पाई गई, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Ambala: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में कबूतरबाजों को रहने नहीं दिया जाएगा। जिसकी भी कबूतरबाजी के मामलों में संलिप्तता पाई गई, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा में कबूतरबाजी के मामले में एसआईटी द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है और अब तक 500 से अधिक ऐसे आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। अनिल विज अंबाला में अपने निवास स्थान पर प्रदेश के कौने-कौने से आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।

कबूतरबाजी के विभिन्न मामलों में कार्यवाही करने के दिए निर्देश

घरौंडा से आए एक दम्पत्ति परिवार ने उसके भाई को विदेश भेजने के नाम पर साढ़े 5 लाख रुपए की ठगी होने बारे, जंधेडी से आई एक महिला ने विदेश में भेजने के नाम पर साढ़े 3 लाख रुपए की ठगी होने बारे तथा एक-दो अन्य मामलों में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी होने की शिकायत प्रार्थियों ने गृह एवं स्वास्थ्य अनिल विज के समक्ष रखी। अनिल विज ने इन सभी मामलों को एसआईटी को भेजते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जनता रोए न, इसलिए मैं बैठा हूं, किसी को भी रोने की जरूरत नहीं

फिरोजपुर झिरका से आए एक दम्पत्ति परिवार ने दुष्कर्म के मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने बारे अपनी शिकायत रखी। अनिल विज ने सम्बन्धित परिवार को कहा कि जनता रोए न, इसलिए मैं बैठा हूं, किसी को भी रोने की जरूरत नहीं है। उन्होने इस मामले में सम्बन्धित को जांच भेजते हुए जो कार्रवाई की गई है, उसकी एक्शन टेकन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। करनाल से आए एक दम्पत्ति परिवार ने उसके लड़के के साथ मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न करने बारे, रोहतक से आए एक प्रार्थी ने लड़ाई-झगड़े के मामले में गलत तरीके से धारा 307 लगने बारे अपनी शिकायत रखी। इन मामलों पर अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

जब तक अनिल विज बैठा है किसी को रोने नहीं दुंगा

करनाल से आई एक महिला ने अपनी शिकायत रखते हुए बताया कि वह कैंसर पीडित है तथा उसका आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बना, जबकि उसकी परिवार पहचान पत्र में आमदनी भी एक लाख से कम है। इस मामले में गृहमंत्री ने करनाल के अतिरिक्त उपायुक्त को फोन कर सम्बन्धित प्रार्थी का नियमानुसार आयुष्मान कार्ड बनाने बारे निर्देश दिए। उन्होने सम्बन्धित परिवार को कहा कि जब तक अनिल विज बैठा है किसी को रोने नहीं दुंगा। जो भी शिकायत यहां पर लिखित में प्राप्त होती है, नियमानुसार उस पर कार्रवाई की जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story