Home Minister Anil Vij बोले: शहीद स्मारक का सिविल वर्क अंतिम चरणों में,  निर्माण एजेंसी को दिए निर्देश 

Health Minister Anil Vij inspecting the Martyr Memorial under construction on GT Road, Ambala
X
अंबाला के जीटी रोड पर निर्माणाधीन शहीद स्मारक का निरीक्षण करते स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जीटी रोड पर करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन शहीद स्मारक पर निर्माण कार्य का जायजा लिया। साथ ही निर्माण एजेंसी को दिशा निर्देश दिए।

Ambala: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला के जीटी रोड पर करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन शहीद स्मारक पर निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य को देखते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहा कि शहीद स्मारक का सिविल वर्क अंतिम चरणों में है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

स्मारक में तैयार हो भवनों का किया निरीक्षण

अनिल विज ने शहीद स्मारक में मेन एंट्रेंस, कांफ्रेंस हॉल, प्रोजेक्टर रूम एवं स्मारक में अन्य निर्माण कार्यों का बारिकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के स्टाफ से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने निर्माण एजेंसी को कार्य तेजी एवं जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही मेमोरियल टॉवर, पार्किंग एरिया आदि के निर्माण कार्य की भी जानकारियां ली। निर्माण एजेंसी के स्टाफ ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि शहीद स्मारक में सिविल वर्क अंतिम चरणों में है। सिविल वर्क कार्य पूरा होने के उपरांत आर्ट वर्क का कार्य शहीद स्मारक में प्रारंभ किया जाएगा।

1857 की क्रांति के शहीदों को समर्पित है शहीद स्मारक

गृह मंत्री अनिल विज के अथक प्रयासों से 1857 की क्रांति के शहीदों को समर्पित शहीद स्मारक का निर्माण अंबाला में किया जा रहा है। स्मारक में 63 फुट ऊंचा कमल आकार का मेमोरियल टॉवर आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसका निर्माण कार्य भी अंतिम चरणों में चल रहा है। मेमोरियल टॉवर के ऊपर जाने का भी यहां प्रावधान किया जाएगा। स्मारक में 1857 की क्रांति पहले अम्बाला में कैसे शुरू हुई, फिर हरियाणा और देश में कैसे फैली व इसके प्रभाव से जुड़ा इतिहास जीवंत तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि लोगों को इस क्रांति का इतिहास जानने का मौका मिलेगा। हमें अपने इतिहास को संजोकर रखने की जरूरत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story