स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा ऐलान: अनिल विज बोले- भविष्य में बनने वाले मेडिकल कॉलेजों में होंगे नर्सिंग कॉलेज, विश्व स्तरीय होंगी सुविधाएं

Health Minister Anil Vij speaking in the Assembly
X
विधानसभा में बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज।
अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में जितने भी राज्य सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज बनाए जाएं, उनमें नर्सिंग कॉलेज बनाना जरूरी है।

Haryana : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा बजट सत्र में कहा कि उनके द्वारा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि भविष्य में जितने भी राज्य सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे, उनमें नर्सिंग कॉलेज भी बनाया जाना चाहिए। देश व विदेशों में नर्सों की बहुत ही आवश्यकता हैं। इसके तहत 6 नर्सिंग कॉलेज सरकारी अस्पतालों में बनाने के लिए मंजूरी प्रदान की गई है, ताकि नर्सों को वहां पर अच्छे प्रकार से प्रशिक्षित किया जा सके।

नर्सिंग कॉलेजों की तरफ दिया जा रहा ध्यान

अनिल विज ने कहा कि नर्सिंग कालेजों की तरफ काफी ध्यान दिया जा रहा है। पहले नर्सिंग कॉलेज एक-एक कमरें में खोले गए थे और इस प्रकार की दुकानें चल रही थी, जिन्हें बंद करने का काम किया गया हैं। नर्सिंग के लिए एक नीति बनाई गई है जिसके तहत कम से कम 100 बिस्तर का एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पताल होना चाहिए या वह कालेज सरकारी अस्पताल के साथ संलग्न होना चाहिए।

राजकीय नर्सिंग कॉलेज सादत नगर रेवाड़ी निर्माणाधीन

अनिल विज ने कहा कि राजकीय नर्सिंग कॉलेज सादत नगर, रेवाडी अभी निर्माणाधीन हैं और निर्माण कार्य 88 प्रतिशत पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य पूर्ण होने एवं कालेज भवन चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग को हस्तांतरित होने के उपरांत कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी। कालेज निर्माण के संबंध हुई देरी के बारे में पूछा जाएगा कि कॉलेज निर्माण में देरी क्यों हुई। अभी इस कॉलेज का 12 प्रतिशत कार्य शेष है और उसके बाद फर्नीचर इत्यादि का कार्य भी होना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story