Haryana Weather Update: हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी, शीतलहर और कोहरा ने बढ़ाई ठिठुरन, जानें आज का मौसम

Haryana Weather update dense fog and cold wave alert
X
हरियाणा में छाया घना कोहरा।
Haryana Weather Update: मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। 11 और 12 जनवरी को प्रदेश में बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड और अधिक बढ़ जाएगी।

Haryana Weather Update: उत्तर भारत के तमाम राज्यों में शामिल हरियाणा में भी ठंड का कहर जारी है। लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं। शीतलहर और कोहरे ने ठिठुरन काफी बढ़ा रखी है। इसको लेकर मौसम विभाग भी लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। आज भी मौसम विभाग ने हरियाणा के 5 जिलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी ने बताया कि इन 5 जिलों में काफी धुंध रहने वाली है। इसके अलावा मौसम विभाग ने यह जानकारी देते हुए लोगों की टेंशन और बढ़ा दी है कि ठंड अभी और बढ़ने वाली है। चलिए बताते हैं आज कैसा रहने वाला है प्रदेश का मौसम।

अगले 3 दिनों तक ठंड का डबल अटैक

मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह से ही हरियाणा में कोहरा और धुंध का चादर फैला रहा, इसके कारण विजिवलिटी काफी कम हो गई। इसके अलावा कल से ही शीतलहर का भी असर देखने को मिल रहा है, जिससे हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है। आईएमडी ने जिन 5 जिलों में धुंध का अलर्ट बताया उनमें पलवल, सोनीपत, पानीपत, करनाल और पंचकूला शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अगले 3 दिनों तक ठंड का डबल अटैक जारी रहने वाला है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है।

इन 7 जिलों में कोल्ड वेव का कहर

इस दौरान हरियाणा के 7 जिलों में कोहरे के साथ कोल्ड वेव भी चलने वाली है। इनमें कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, अंबाला, जींद, पानीपत और सोनीपत शामिल हैं। मंगलवार को हरियाणा के अधिकांश जिलों का तापमान 15 डिग्री से कम दर्ज किया गया था। पानीपत और अंबाला सबसे ठंडे जिले में शामिल थे। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अभी हरियाणा के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। आने वाले कुछ दिनों में पहाड़ी हवाओं और धुंध के कारण तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।

हरियाणा में भी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है। अगले 2-3 दिनों तक शीतलहर जारी रहेगा, इसके बाद 11 और 12 जनवरी को बारिश की भी संभावना है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में गरज और चमक के हल्की हल्की से मध्यम श्रेणी की बारिश होने की संभावना है। इससे ठंड का पारा और बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें:- प्रदेश में छाया सीजन का सबसे घना कोहरा: 20 मीटर से कम रही विजिबिलिटी, वाहनों की रफ्तार को लगे ब्रेक

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story