दिवाली के बाद एक्शन में आई सैनी सरकार: तत्काल प्रभाव से किए 27 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, 10 जिलों के बदले DC

Haryana CM Nayab Singh saini asked for report of crop damage
X
सीएम नायब सिंह सैनी ने मांगी रिपोर्ट।
हरियाणा की सैनी सरकार ने 27 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए है। वहीं 10 जिलों के डीसी बदल दिए है।

हरियाणा की सैनी सरकार ने दिवाली के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश में रविवार को 27 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए है। इसके साथ ही 10 जिलों के डीसी भी बदले गए हैं। आइए जानते हैं किन अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है और किन अधिकाारियों की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सरकार के आदेश की मानें, तो आईएएस अजय कुमार को गुरुग्राम का डीसी नियुक्त किया गया है। प्रदीप दहिया को झज्जर का डीसी बनाया गया है। वहीं मुनीश शर्मा को चरखी दादरी का डीसी बनाया गया है। इसके अलावा अनीश यादव को हिसार के डीसी का कार्यभार सौंपा गया है। मोनिका गुप्ता को डीसी पंचकूला की जिम्मेदारी सौंपी गई और प्रशांत पंवार को नूंह का डीसी नियुक्त किया गया है। आईएएस अधिकारी प्रीति को कैथल का डीसी बनाया गया है और नेहा सिंह को कुरुक्षेत्र के डीसी की जिम्मेदारी मिली है।

इन आईएएस अधिकारियों मिली ये जिम्मेदारी

-सीनियर आईएएस अधिकारी सी जी रजनी कांथन का ट्रांसफर हरियाणा सरकार, वित्त विभाग में सचिव के पद पर कर दिया है।

-आईएएस अधिकारी यश गर्ग को उद्योग एवं वाणिज्य निदेशक की जिम्मेदारी गई है।

- आईएएस अधिकारी अशोक कुमार गर्ग को नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त का पद सौंपा गया है।

-आईएएस अधिकारी राजेश जोगपाल को सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार लगाया है।

-आईएएस अधिकारी धीरेन्द्र खड़गटा को रोहतक का उपायुक्त और पर्यावरण, वन एवं वन्यजीवन मामलों का विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

- आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को रोहतक का जिला नगर आयुक्त बनाया गया है।

-आईएएस अधिकारी राम कुमार सिंह को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव बनाया गया है।

दो बार जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट

खबरों की मानें, तो सैनी सरकार ने रविवार को 28 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर के ऑर्डर जारी हुए थे। जिसमें चरखी दादरी जिले में 2 अधिकारियों को DC की जिम्मेदारी गई थी। हालांकि, कुछ ही देर बाद नई लिस्ट जारी कर दी गई थी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story