Electricity बचत को लेकर हरियाणा की पहल: सोर ऊर्जा अपनाओ, 300 यूनिट हर माह बिजली फ्री पाओ

Symbolic picture
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
हरियाणा में केंद्रीय बिजली व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।

Haryana: केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 फरवरी को की थी। पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना दो किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए प्रणालीगत लागत के 60 प्रतिशत और 2 से 3 किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए अतिरिक्त प्रणालीगत लागत के 40 प्रतिशत के बराबर सीएफए प्रदान करेगी। सीएफए को 3 किलोवाट पर सीमित किया जाएगा।

एक किलोवाट सौर पैनल पर 30 हजार की मिलेगी सब्सिडी

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से मौजूदा मानक कीमतों पर सब्सिडी दी जा रही है। इसके चलते एक किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए 30,000 रुपए, दो किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए 60,000 रुपए और तीन किलोवाट या उससे अधिक वाली प्रणाली के लिए 78,000 रुपए की सब्सिडी मिल रही है। इस योजना में शामिल होने वाले परिवार राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे और छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए एक उपयुक्त विक्रेता का चयन करने में सक्षम होंगे। राष्ट्रीय पोर्टल पर स्थापित की जाने वाली प्रणाली के उचित आकार, लाभ की गणना, विक्रेता की रेटिंग आदि के बारे में प्रासंगिक जानकारी प्रदान करके परिवारों को उनकी निर्णय लेने की प्रक्रिया में सहायता प्रदान करेगा।

सौर ऊर्जा अपनाने वालों को मिलेंगे कई लाभ

सोलर योजना में शामिल होने वाले परिवार तीन किलोवाट तक के आवासीय आरटीएस प्रणाली की स्थापना हेतु वर्तमान में लगभग 7 प्रतिशत के गारंटी-मुक्त कम-ब्याज वाले ऋण का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। इसके जरिए शहरी स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाएं भी अपने क्षेत्रों में आरटीएस स्थापनाओं को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रोत्साहनों से लाभान्वित होंगी। इस योजना के माध्यम से शामिल घर बिजली बिल बचाने के साथ-साथ डिस्कॉम को अधिशेष बिजली की बिक्री के माध्यम से अतिरिक्त आय अर्जित करने में सक्षम होंगे। सरकार ने इस योजना की शुरुआत के बाद से जागरूकता बढ़ाने और इच्छुक परिवारों से आवेदन प्राप्त करने हेतु एक व्यापक अभियान शुरू किया है। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक परिवार pmsuryaghar.gov.in/ पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story