Haryana Government: सीएम विंडो कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए नई एसओपी तैयार

Symbolic picture
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
सीएम विंडो की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए नई मानक संचालन प्रक्रियाएं तैयार की। इसका उद्देश्य सीएम विंडो पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है।

Haryana: सरकार ने सीएम विंडो कार्यक्रम की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए नई मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) तैयार की हैं। इसका उद्देश्य सीएम विंडो पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री के सीएम विंडो सलाहकार देवेन्द्र ने सभी प्रशासनिक सचिवों और उपायुक्तों को लिखे पत्र में कहा कि सीएम शिकायत पोर्टल को ऑटो अपील सिस्टम (एएएस) के साथ एकीकृत किया है। हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम 2014 के तहत अधिसूचित सेवा संबंधी कमियों से संबंधित सभी शिकायतें तुरंत ऑटो अपील सिस्टम को भेज दी जाएंगी।

नोडल अधिकारी 30 दिन के भीतर समाधान करेगा सुनिश्चित

सीएम विंडो सलाहकार देवेन्द्र ने कहा कि आरटीएस अधिनियम के अंतर्गत सेवा में कमी आती है तो नामित अधिकारी द्वारा की जाने वाली संबंधित शिकायतों से पता चलेगा कि नागरिक ने उचित माध्यम से सेवा के लिए आवेदन किया है या नहीं। उस समय नोडल अधिकारी को सुनिश्चित करना होगा कि नामित अधिकारी शिकायत प्राप्त होने के 30 दिनों के अन्दर नागरिक को कॉल करे और उसे उचित माध्यम से सेवा के लिए आवेदन करने की सुविधा दे। एक बार यह सेवा लागू हो जाने पर अधिकारी आवेदन के प्रासंगिक विवरण के साथ एक अंतरिम उत्तर अपलोड करेगा। इसके बाद किसी भी अधिकारी या सीएम कार्यालय के अधिकारी को ऑटो अपील सिस्टम शिकायत वापस करने की अनुमति नहीं होगी।

नई एसओपी से अधिकारियों को मिलेगी सुविधा

सीएम विंडो सलाहकार देवेन्द्र ने बताया कि अपडेट एसओपी के अनुसार कॉल सेंटर से फीडबैक, रिकॉर्डिंग और टिप्पणियां सीएम कार्यालय द्वारा की गई कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने से पहले प्रशासनिक सचिव और सभी अधिकारियों के लिए उपलब्ध होगी। शिकायत करने वाले अधिकारी द्वारा अपलोड की एटीआर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी के अलावा कॉल सेंटर को भेज दी जाएगी। विभाग के समाधान के दावे और कॉल सेंटर द्वारा प्राप्त नागरिक की प्रतिक्रिया के बीच विरोधाभास होगा तो यह समझा जाएगा कि वांछित शिकायत का समाधान नहीं हुआ। ऐसे मामले को प्रशासनिक सचिव द्वारा आवश्यक स्पष्टीकरण हेतु विभाग के नामित अधिकारी को वापस भेजने की आवश्यकता होगी। इस बदलाव को पोर्टल में भी शामिल कर लिया गया है।

सीएम विंडो पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का करना होगा वर्गीकरण

सीएम विंडो सलाहकार देवेन्द्र ने बताया कि वर्गीकरण शिकायतों में पहचान करने, विशिष्ट बिंदुओं को संबोधित करने और हल करने के लिए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण में सक्षम होगा। इससे मौजूदा नीति व्यवस्था में आवश्यक हुआ तो नीतिगत बदलावों को लागू करने में भी मदद मिलेगी। उदाहरण के लिए, यदि किसी विशेष नीति, योजना से संबंधित बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त होती हैं, तो विभाग को उस विशेष नीति में इस तरह से संशोधन करना पड़ सकता है ताकि नागरिक की शिकायतों को कम किया जा सके। अन्य श्रेणी के तहत शिकायतों को आदर्श रूप से शून्य या न्यूनतम स्तर पर लाया जाना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story