Haryana Congress: कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद का कल चंडीगढ़ दौरा, 2 दिन नेताओं से वन-टू-वन करेंगे चर्चा

Haryana Congress
X
कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद।
Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद कल चंडीगढ़ दौरे पर रहेंगे। हरीप्रसाद नेताओं के साथ बैठक करके विधायक दल का नेता और संगठन की प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे।

Haryana Congress: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने विधायक दल का नेता और संगठन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दिल्ली में हुई चर्चा के बाद अब केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश से इनपुट मंगाने की जिम्मेदारी कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद को सौंपी गई है। इस कड़ी में कल यानी 11 मार्च मंगलवार को बीके हरिप्रसाद चंडीगढ़ दौरे पर रहेंगे। हरिप्रसाद चंडीगढ़ में ही 2 दिन नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। हरिप्रसाद चंडीगढ़ में पार्टी विधायकों से भी मिलेंगे। इसके अलावा वह बजट सत्र की कार्यवाही भी देखेंगे। किस विधायकों का विधानसभा में क्या क्या रवैया रहा है। हरिप्रसाद के साथ पार्टी के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल और प्रफुल्ल पाटिल भी मौजूद रहेंगे।

बीके हरिप्रसाद बजट सत्र की कार्यवाही पर रखेंगे नजर

बीके हरिप्रसाद हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र की कार्यवाही को देखते समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा विपक्ष के नेताओं का विधानसभा में बोलने और सरकार को घेरने का स्टाइल पर ध्यान देंगे। ताकि वे हाईकमान को यह रिपोर्ट दे सकें कि उनके द्वारा लिया जाने वाला फैसला कितना उचित और अनुचित है। फिलहाल कांग्रेस लोकसभा, विधानसभा और शहरी निकाय चुनाव में काम कर रहे नियुक्त जिला प्रभारियों से ही काम चला रही है।

खड़गे और राहुल गांंधी ने दिए थे निर्देश

ऑल इंडिया कांग्रेस (AICC) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के निर्देशों के बाद बीके हरिप्रसाद दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि हरिप्रसाद को होली के बाद चंडीगढ़ आना था। राहुल गांधी के कहने के बाद हरिप्रसाद वह कल चंडीगढ़ आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी बिना नेता के बजट सत्र में भागीदारी कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस हाईकमान की तरफ से अभी तक विपक्ष के नेता का नाम घोषित नहीं किया गया है।

Also Read: कुमारी सैलजा ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया, बोलीं- उनकी बात समझनी चाहिए

ये नेता भी रहेंगे मौजूद

हरिप्रसाद के चंडीगढ़ दौरे के वक्त भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान और जितेंद्र भारद्वाज समेत दूसरे प्रमुख नेताओं के रहने की संभावना जताई जा रही है। हरिप्रसाद चंडीगढ़ में विधायकों के साथ-साथ नेताओं के साथ बैठक करके कांग्रेस के पिछले 11 साल से नहीं बन पाए संगठन को लेकर चर्चा करेंगे।

Also Read: हरियाणा में नया कांग्रेस संगठन बनाने की तैयारी, आज फरीदाबाद तो कल गुरुग्राम में होगी समीक्षा बैठक, ऐसे लोगों को मिलेगी प्राथमिकता

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story