Gurugram: होटल में मॉडल की हत्या, BMW में शव लेकर जाने वाले तीन गिरफ्तार, गैंगस्टर से था कनेक्शन

Divya Pahuja Murder
X
मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या।
Divya Pahuja Murder: गुरुग्राम के एक होटल में चर्चित मॉडल दिव्या पाहुजा की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तार किया है।

Divya Pahuja Murder: गुरुग्राम के एक होटल में 27 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। पीड़िता की पहचान दिव्या पाहुजा के रूप में हुई है। मृतक दिव्या चर्चित मॉडल थी, जो गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली है। दिव्या की हत्या 2 जनवरी को सिटी प्वाइंट होटल में हुई। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 2 जनवरी की सुबह 4 के करीब तीन लोग सिटी प्वाइंट होटल में जाते हैं। इसमें होटल का मालिक अभिजीत, दिव्या पाहुजा और एक अन्य युवक नजर आ रहा है।

तीन लोग गिरफ्तार

इसके बाद 2 जनवरी की ही रात 10:44 बजे दो युवक एक कंबल में लिपटकर शव को घसीटते हुए बाहर की ओर ले जाते हैं, जो शव दिव्या पाहुजा का था। इस संबंध में मुख्य संदिग्ध अभिजीत और दो अन्य (प्रकाश और इंद्राज) सहित तीन लोगों को गुरुग्राम अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया। प्रकाश और इंद्राज दोनों अभिजीत के होटल में ही काम करते थे।

BMW में शव लेकर हुए फरार

आरोप है कि होटल मालिक अभिजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की और फिर दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथियों को 10 लाख रुपये दिए। दिव्या की हत्या करने के बाद संदिग्धों को नीली बीएमडब्ल्यू कार में शव को लेकर घटनास्थल से भागते देखा गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुरुग्राम पुलिस हत्या की जांच कर रही है।

गैंगस्टर संदीप गाडोली से था कनेक्शन

वहीं, पुलिस ने दिव्या के परिवार की शिकायत के आधार पर अभिजीत और अन्य पर मामला दर्ज किया गया था। बता दें कि दिव्या पाहुजा 2016 के गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर मामले में भी मुख्य इकलौती चश्मदीद थीं। दिव्या के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी हत्या गैंगस्टर संदीप गडोली की बहन सुदेश कटारिया और उसके भाई ब्रह्म प्रकाश ने अभिजीत के साथ मिलकर की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story