Gajender Phogat Song Ban: हरियाणा सरकार ने बैन किया गजेंद्र फोगाट का गाना, मासूम शर्मा ने उठाये थे सवाल

Gajender Phogat Song Ban: हरियाणा सरकार गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर सख्त है। ये ही वजह है कि अभी तक 30 से ज्यादा गाने बैन किए जा चुके हैं। इसी बीच हरियाणवी सिंगर और सीएम के OSD गजेंद्र फोगाट का गाना भी बैन कर दिया गया है। जिसके बाद से गजेंद्र फोगाट के फैंस को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, सैनी सरकार ने गजेंद्र फोगाट का 'तड़कै पावेगी लाश नहर में' गाने को यूट्यूब से बैन करा दिया है। अब ये गाना उनके फैंस को दिखाई नहीं देगा। इस गाने को अमित सैनी रोहतकिया ने लिखा था और इसे 20 सितंबर 2020 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया। इस गाने को अब तक 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के वॉटर पार्क में बड़ा हादसा: रोलर कोस्टर राइड से गिरी लड़की, हुई मौत
मासूम शर्मा ने उठाए थे सवाल
हरियाणा में अब तक सिंगर मासूम शर्मा के सबसे ज्यादा गाने बैन हुए है। जिसके बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके गाने गजेंद्र फोगाट ने बैन कराए हैं। उन्होंने कहा था कि अगर सरकार गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों को बैन कर रही है और इसकी शुरुआत उनके गानों से कर रही हैं, तो वो सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। लेकिन, किसी भी सिंगर के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए और सरकार को गजेंद्र फोगाट का 'तड़कै पावेगी लाश नहर में' भी बैन करना चाहिए।
कौन हैं गजेंद्र फोगाट
बता दें कि गजेंद्र फोगाट हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं। साल 2021 में उन्हें मुख्यमंत्री की पब्लिसिटी विंग का ओएसडी नियुक्त किया गया था। उन्होंने बहू काले की, बलमा पावरफुल, सूट प्लाजो जैसे कई हिट गाने गाए हैं। इसके लिए अलावा उन्हें लंदन में शान-ए-हरियाणा अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें- हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार का बड़ा ऐलान, पिंजौर में 100 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी, जल्द शुरू होगा काम
