डिपोर्ट होने का दर्द : कुरुक्षेत्र में एजेंट के खिलाफ fir, मैक्सिको की बोलकर ब्राजील भेजा, फिर फोन उठाना भी बंद कर दिया

Foreigners coming to America illegally.
X
कुरुक्षेत्र के विकास ने अमेरिका जाते वक्त लिया था यह फोटो। इस तरह जान हथेली पर रखकर पहुंचते हैं अमेरिका।
अमेरिका से डिपोर्ट होकर आने के बाद युवा लगातार उन्हें विदेश भेजने वाले अवैध एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज करवा रहे हैं। कुरुक्षेत्र के जोगना खेड़ा निवासी विकास ने अमित पंजेटा के खिलाफ एसपी को शिकायत देकर केस दर्ज करवाया है।

कुरुक्षेत्र। अमेरिका से डिपोर्ट डिपोर्ट होकर आने के बाद युवा लगातार उन्हें विदेश भेजने वाले अवैध एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज करवा रहे हैं। कुरुक्षेत्र के जोगना खेड़ा निवासी विकास ने अमित पंजेटा के खिलाफ एसपी को शिकायत देकर केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि पंजेटा ने उससे 40 लाख रुपये में सौदा किया था। उसे मैक्सिको की बजाय ब्राजील भेज दिया। उसे फ्लाइट से मैक्सिको भेजने का वादा किया गया था, लेकिन जंगलों के रास्ते उसे जाने को मजबूर किया गया। बता दें कि अमेरिका से 5 फरवरी को डिपोर्ट होने वाले 33 हरियाणवियों में 12 कुरुक्षेत्र से हैं।

40 लाख रुपये में हुआ था सौदा, 16 लाख बर्बाद हुए

विकास ने शिकायत में बताया कि एजेंट अमित ने मई 2024 में अमेरिका जाने का 40 लाख रुपये में सौदा किया था। इसके बाद 28 जुलाई को उसने लाडवा में 10 लाख रुपये उसे दिए। आरोपी ने तब कहा था कि वह अपने साथ 2 हजार डॉलर और 500 यूरो लेकर जाए। बाद में जब हिसाब करेंगे तो उसमें से मैं कम कर दूंगा। 29 जुलाई को आरोपी ने उसे चेक रिपब्लिक और अगले दिन स्पेन मैड्रिड भेज दिया।

लगभग दो महीने अपने खर्च पर होटल में रुका

विकास ने बताया कि स्पेन मैड्रिड में वह 15 दिन तक अपने खर्च पर होटल में रुका रहा। आरोपी ने 67 हजार 200 रुपये लेकर 15 अगस्त को मैक्सिको की जगह ब्राजील भेज दिया। उसने कहा था कि ब्राजील से कोलंबिया की फ्लाइट होगी और वहां से मैक्सिको की। ब्राजील एयरपोर्ट पर भी उसने कोई मदद नहीं की। यहां एयरपोर्ट कैंप में 22 अगस्त तक रहने की वजह से वह बीमार भी हो गया। इसके बाद वह होटल में भी एक महीने से ज्यादा रुका। इसके बाद उससे कहा गया कि मेरा मैक्सिको का फ्लाइट का टिकट नहीं हो रहा और जंगल के रास्ते ही जाना पड़ेगा। मेरे मना करने पर वापस आने की बोलकर फोन काट दिया। इसके बाद अमित ने मेरा फोन नहीं उठाया। फिर मुझे मजबूरी में जंगल का रास्ता पकड़ना पड़ा।

15 जनवरी को अमेरिका पहुंचते ही पकड़ा गया

विकास ने शिकायत में बताया कि जंगल के रास्ते मैक्सिको से 15 जनवरी को वह बॉर्डर पार करके अमेरिका पहुंच गया। यहां उसे पुलिस ने कैंप में भेज दिया। यहां से उसे डिपोर्ट करके वापस भारत भेज दिया। अब आरोपी एजेंट अमित उसे पहचानने से भी इन्कार कर रहा है। उसने पुलिस ने गुहार लगाई कि अमित के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर मेरे 16 लाख रुपये वापस दिलवाए जाए।

यह भी पढ़ें : डालर, डंकी और डिपोर्ट : अमेरिका से वापस लौटे 2 युवकों ने 3 एजेंटों पर करवाई एफआईआर, जानें कैसे रचा था अमेरिका भेजने का खेल

क्या कह रही है पुलिस

थाना केयूके प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी एजेंट अमित के खिलाफ धारा 406, 420 और इमिग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story