Punjab Bandh Update: किसान आंदोलन के पंजाब बंद का हरियाणा पर असर, दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच ये रूट किए गए डायवर्ट

Farmers Protest Punjab Bandh Update farmers movement is affecting Haryana also these routes going to Delhi-Chandigarh were diverted
X
किसान आंदोलन के पंजाब बंद का हरियाणा में भी पड़ रहा असर।
किसानों ने आज पंजाब बंद किया हुआ है। जिसके चलते हरियाणा से दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाले कई रूट डायवर्ट किए गए है।

Farmers Protest Punjab Bandh Update: किसानों ने आज यानी 30 सितंबर को पंजाब बंद करने का ऐलान किया है। ये सभी किसान फसलों पर MSP का गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसका असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है। कई ट्रेन रद्द कर दी गई और दिल्ली- चंडीगढ़ जाने वाले कई रूट डायवर्ट किए गए है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें कई किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि हरियाणा में कौन-कौन से रूट प्रभावित है।

ये भी पढ़ें-New Year Celebration: 31 दिसंबर की रात शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ सकता है भारी, चालान काटकर दिल्ली पुलिस करेगी स्वागत

हरियाणा में ये रूट है डायवर्ट

1-अंबाला से चंडीगढ़ जाने के लिए इस रूट का करें इस्तेमाल

अगर आप अंबाला से चंडीगढ़ की ओर जाना चाहते हैं तो अंबाला छावनी कैपिटल चौक से साहा होते हुए शहजादपुर, रामगढ़ और फिर पंचकूला से होते हुए चंडीगढ़ पहुंच सकते हैं।

2- चंडीगढ़ से दिल्ली जाने के लिए इस रूट का करें इस्तेमाल

वहीं अगर आप चंडीगढ़ से दिल्ली आने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप पंचकूला होते हुए रामगढ़, बरवाला, शहजादपुर, मुलाना और नेशनल हाईवे नंबर 344 से होकर यमुनानगर, रादौर, लाडवा, इंद्री, करनाल, पानीपत और फिर सोनीपत होते हुए दिल्ली जा सकते हैं।

3- हिसार से चंडीगढ़ जाने के लिए इस रूट का करें इस्तेमाल

हिसार से चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को भी पंजाब के बंद का असर झेलना पड़ रहा है। हिसार से वाहन चालकर बरवाला होते हुए नरवाना, कैथल, कुरूक्षेत्र, शाहबाद, साहा, शहजादपुर और फिर पंचकूला होते हुए चंडीगढ़ पहुंच सकते हैं।

4-चंडीगढ़ से हिसार जाने के लिए इस रूट का करें इस्तेमाल

चंडीगढ़ से हिसार आने के लिए आप पंचकूला, शहजादपुर, साहा, शाहबाद, कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, बरवाला होते हुए भी हिसार जा सकते हैं

5- दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के लिए इस रूट का करें इस्तेमाल

दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के लिए वाहन चालक दिल्ली से सोनीपत, करनाल, इंद्री, लाडवा या करनाल, कुरुक्षेत्र, उमरी चौक, लाडवा, रादौर, यमुनानगर एनएच 344ए, मुलाना, शाहजहांपुर और फिर पंचकूला से होते हुए चंडीगढ़ पहुंच सकते हैं।

6- दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए इस रूट का करें इस्तेमाल

इसके अलावा आप दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के लिए सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, शाहबाद, साहा, शहजादपुर और फिर पंचकूला से चंडीगढ़ पहुंच सकते हैं।

सुबह सात बजे से बंद है पंजाब

बता दें कि किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए है। बंद के दौरान रेल सेवा, सभी दुकानें, मंडी और पेट्रोल पंप, बस यातायात बंद रहेगा। हालांकि, इस दौरान सभी इमरजेंसी सर्विस चालू रहेंगी।

ये भी पढ़ें-Noida Police Encounter: लूट के बाद नए साल का जश्न मनाने के लिए खोज रहे रहे थे लोकेशन, पुलिस ने चार बदमाशों को किया अरेस्ट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story