ESIC में निकली 287 पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा पा सकते हैं 2 लाख रुपए की नौकरी, हरियाणा के इस पते पर भेजें आवेदन

ESIC Recruitment 2025
X
कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्तियां 2025
ESIC Jobs: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में असिस्टेंट प्रोफेसर के 287 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इसके लिए किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। 

ESIC Jobs: अगर आप मेडिकल से संबंधित योग्यता रखते हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम में असिस्टेंट प्रोफेसर के 287 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग अलग योग्‍यताएं निर्धारित की गई हैं। ऐसे में अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो ESIC की आधिकारिक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आवेदनकर्ता के पास क्या योग्यता होनी चाहिए और कैसे सेलेक्शन होगा?

ESIC में इन पदों पर निकली भर्तियां

बता दें कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम में असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए 287 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इसमें पैथोलॉजी के लिए 10 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इसके साथ ही पेडियाट्रिक्‍स के 15 पदों पर, जनरल मेडिसिन के लिए 46 पदों पर, जनरल सर्जरी के लिए 40, ओबीजीवाई के लिए 22, कम्‍यूनिटी मेडिसिन के लिए 31, एनीस्‍थिसियोलॉजी के 17 पदों पर और अन्य कई विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।

कैसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसे भरकर सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स के साथ हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 16 स्थित पंचदीप भवन क्षेत्रीय निदेशक, ईएसआई कॉर्पोरेशन (121002) पते पर भेजना होगा। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है।

उम्मीदवारों की योग्यता

अगर इस वेकेंसी के लिए योग्यता की बात करें, तो बता दें आवेदनकर्ता की उम्र अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं सरकारी मेडिकल ऑफिसर्स की आयुसीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता के लिए अलग-अलग विभागों में अलग-अलग योग्‍यता निर्धारित की गई है। कुछ पदों के लिए मास्टर ऑफ मेडिसिन/मास्टर ऑफ सर्जरी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए विभाग से संबंधित विषय में डिग्री और अनुभव मांगा गया है।

ये भी पढ़ें: Shilpa Pandey Murder Case: लिव इन तक तो ठीक था लेकिन हमेशा साथ नहीं रह सकता था, इसलिए गला घोंटकर मार डाला!

क्या होगी सैलेरी

बता दें कि ESIC में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा। वहीं इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 67,700 रुपए प्रति माह से 2,08,700 रुपए तक सैलेरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव में देने जा रहे हैं वोट? यहां जानें पोलिंग बूथ ढूंढने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story