Logo
election banner
हरियाणा के रेवाड़ी से यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 11 से 22 मार्च तक रोजाना रेवाड़ी से रिंगस व रिंगस से रेवाड़ी के लिए श्रद्धालुओं को रेल सेवा मिलेगी।

Rewari: रेलवे की ओर से खाटू श्याम जाने के लिए श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा 11 से 22 मार्च तक रेवाड़ी से सुबह 11:40 बजे रवाना होकर दोपहर 2:40 बजे रींगस पहुंचेगी। गाडी संख्या 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 11 मार्च से 22 मार्च तक रींगस से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस रेलसेवा में द्वितीय साधारण श्रेणी के 8 एवं 2 गार्ड श्रेणी के कुल 10 डिब्बे होंगे।

रेवाड़ी-रींगस ट्रेन का 12 से 22 तक संचालन

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09731 रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 12 से 22 मार्च तक रेवाड़ी से रात्रि 10:50 बजे रवाना होकर अर्धरात्रि 1:50 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09732 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 13 मार्च से 23 मार्च तक रींगस से रात्रि 2:10 बजे रवाना होकर अलसुबह 5:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस रेलसेवा में डेमू रैंक के 16 डिब्बे होंगे।

टनकपुर-दौराई-टनकपुर त्रिसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का 22 से संचालन

रेलवे की ओर से होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को लेकर यात्रियों की सुविधा के लिए टनकपुर-दौराई-टनकपुर त्रिसाप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन वाया खटीमा, इज्जतनगर, मुरादाबाद, दिल्ली, रेवाड़ी, रींगस व फुलेरा होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 05097, टनकपुर-दौराई त्रिसाप्ताहिक ट्रेन 22 मार्च से 29 मार्च तक टनकपुर से प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार व बुधवार को शाम 6:25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:40 बजे दौराई पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05098 दौराई-टनकपुर त्रिसाप्ताहिक ट्रेन 23 मार्च से 30 मार्च तक दौराई से प्रत्येक शनिवार, मंगलवार व वीरवार को शाम 4:05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:35 बजे टनकपुर पहंुचेगी। इस रेलसेवा में 1 सैकेंड एसी, 3 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 5 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे। रेवाड़ी में गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई का आगमन सुबह 6:45 व प्रस्थान 6:47 पर होगा तथा गाड़ी संख्या 05098 दौराई-टनकपुर ट्रेन का रेवाड़ी में आगमन रात्रि 10:03 बजे व प्रस्थान 10:05 बजे का रहेगा।

5379487