विनोद तावड़े के वायरल वीडियो पर दीपेंद्र हुड्डा का तंज: बोले- बीजेपी का नया नारा, नोट बांटेंगे तो जीतेंगे

Deependra Hooda taunt bjp on Vinod Tawde viral video
X
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर कसा तंज।
हरियाणा से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने महाराष्ट्र में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के नोट बांटने के वीडियो को लेकर भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का नया नारा...नोट बांटेंगे तो जीतेंगे।

महाराष्ट्र में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े का नोट बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा हो या महाराष्ट्र चुनाव के समय लोक को धन और तंत्र के सहारे खरीदने की कोशिश ही बीजेपी की नई पहचान बन गई है।

दरअसल, दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस के ट्वीट को अपने एक्स एकाउंट पर रिट्वीट किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र में मतदान के पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को एक होटल में करोड़ों रुपये बांटते हुए पकड़ा गया है। हरियाणा हो या अब महाराष्ट्र चुनाव के समय...जनता को धन और तंत्र के सहारे खरीदने की कोशिश ही बीजेपी की नई पहचान है।

दीपेंद्र हुड्डा ने आगे लिखा कि - बीजेपी का नया नारा नोट बांटेंगे तो जीतेंगे। साम, दाम, दण्ड, भेद... इनके प्रयोग से हुए अभेद!

बता दें कि हरियाणा में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुआ था। चुनाव के दौरान माहौल कांग्रेस के पक्ष में था। हालांकि, उसके बाद भी कांग्रेस हार गई और बीजेपी ने प्रदेश में लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाई। हरियाणा चुनाव के रिजल्ट के दिन भी कांग्रेस ने अपना हार का ठीकरा EVM मशीन की गड़बड़ी पर फोड़ा था। हालांकि, बाद में चुनाव आयोग ने कांग्रेस को फटकार लगाई थी और कहा था कि कांग्रेस को ऐसे आरोप लगाने से बचना चाहिए।

ये भी पढें-Maharashtra Election 2024: पोलिंग बूथ पर बॉलीवुड सितारे, तस्वीरों में देखिए किस-किसने किया मतदान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story