यमुनानगर में युवक पर जानलेवा हमला: रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम, घायल को पीजीआई किया रेफर 

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
यमुनानगर में रंजिश के चलते एक युवक पर आधा दर्जन युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे पीजीआई रेफर किया गया।

Yamunanagar: ईद पर हुए झगड़े की रंजिश में आधा दर्जन युवकों ने गांव तेवर निवासी ताहिर पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में ताहिर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच के बाद दो आरोपियों को नामजद करते हुए आधा दर्जन अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

ईद के दिन दोनों के बीच हुआ था झगड़ा

जानकारी अनुसार गांव तेवर सिंह निवासी ताहिर किराये पर ट्रैक्टर ट्राली चलाता है। ईद पर बनाबहादुरपुर निवासी फरमान व तासिम बाइक पर उनकी गली में चक्कर लगा रहे थे। जिस पर ताहिर ने उन्हें टोक दिया। इस बात को लेकर उनमें बहस हो गई। उस समय दोनों आरोपियों ने पंचायत में माफी मांग ली, लेकिन आरोपी ताहिर से रंजिश रखे हुए थे। शुक्रवार की शाम को ताहिर गांव रत्तूवाला में अपने भाई जमीन के पास जा रहा था। आरोप है कि वहां पर तासिम व फरमान अपने आधा दर्जन साथियों के साथ आए और उसे रोक लिया व उसके साथ गाली गलौज करने लगे।

युवक के विरोध करने पर डंडों से किया हमला

पीड़ित ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने डंडों से उस पर हमला कर दिया और उसे जमकर पीटा। शोर सुनकर पास में ही खेत में काम कर रहा उसका भाई जमीन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों को नामजद करते हुए आधा दर्जन अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story