Haryana Budget 2025: हरियाणा का बजट कैसे हुआ तैयार, खट्टर समेत इन लोगों का रहा अहम योगदान

CM Naib Saini with a copy of budget
X
बजट की कॉपी लिए सीएम नायब सैनी।
Haryana Budget 2025: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सोमवार को बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने महिलाओं, युवाओं और किसानों से लेकर हर वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान किए। इस बजट के भाषण को तैयार करने के लिए कई अधिकारियों ने कड़ी मेहनत की है।

Haryana Budget Making Process: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। इसको तैयार करने के लिए काफी मेहनत की गई है, जिसमें सीएम सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की अहम भूमिका रही है। इस साल मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने खुद नायब सैनी का बजट भाषण तैयार किया है। वहीं, इससे पहले तक ये काम वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव किया करते थे।

प्रदेश का बजट तैयार होने के बाद आखिर में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की मुहर लगाई गई, जिसके बाद बजट की कॉपी तैयार की गई। जानकारी के मुताबिक, बजट को तैयार करने के लिए रविवार तड़के सुबह 3 बजे तक काम किया गया। वहीं, बजट का एक बड़ा हिस्सा मनोहर लाल खट्टर के चंडीगढ़ निवास में तैयार किया गया।

राजेश खुल्लर की अहम भूमिका

हरियाणा के आम बजट को तैयार करने के लिए नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के आवास पर दिन रात काम किया गया। इसके अलावा बजट को तैयार करने के लिए मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने भी अपना अहम योगदान दिया। वहीं, बजट को आकार देने के लिए कई अधिकारियों की भूमिका रही है। इनमें महानिदेशक केएम पांडुरंग के साथ सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल और अतिरिक्त निदेशक प्रशासन वर्षा खनगवाल शामिल रहे।

बता दें कि प्रदेश के करीब 11 हजार लोगों ने बजट तैयार करने के लिए अपने सुझाव सरकार को भेजे थे। इसके अलावा सीएम सैनी ने खुद सभी विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक कर सुझाव लिए थे। बजट के भाषण में महत्वपूर्ण बातों को रखने के लिए सीएम नायब सैनी की मीटिंग के दौरान राजेश खुल्लर और अनुराग रस्तोगी के अलावा दो दर्जन से अधिक स्टेक होल्डर्स भी मौजूद रहे।

मनोहर लाल खट्टर ने लगाई अंतिम मुहर

प्रदेश का पूरा बजट तैयार करने होने के बाद केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अंतिम मुहर लगाई। जानकारी के मुताबिक, बजट तैयार होने के बाद आखिर में खट्टर ने कई बदलाव कराए। उन्होंने बजट में सामाजिक कल्याण के लिए कई योजनाओं को शामिल कराया। इस दौरान वित्त विभाग के करीब 12 से ज्यादा अधिकारियों ने अपना योगदान दिया। बता दें कि बजट पेश करने से पहले सीएम सैनी ने निवास कबीर कुटीर में बजट की कॉपी पर साइन किए।

ये भी पढ़ें: हरियाणा के विकास के लिए बजट पेश: महिलाओं को 2100, गुरुग्राम में नई मेट्रो लाइन, युवाओं को मिलेंगी 50 लाख नौकरी!

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story