हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: टैक्स चोरी करने की सूचना देने वाले व्यक्ति को मिलेगा पुरस्कार, सीएम सैनी का आदेश

Excise Taxation Department Meeting
X
सीएम नायब सिंह सैनी।
Excise Taxation Department Meeting: सीएम नायब सिंह सैनी आबकारी एवं कराधान विभाग की बैठक में शामिल हुए। बैठक में सीएम सैनी ने अधिकारियों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Excise Taxation Department Meeting: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आबकारी एवं कराधान विभाग की बैठक हुई है। बैठक में सीएम सैनी ने प्रदेश में बढ़ रही नशे की समस्या को कंट्रोल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम सैनी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से कहा है कि अगर टैक्स चोरी और नकली शराब के मामले में कार्रवाई करने के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ मिलकर कड़ी कार्रवाई करें। ताकि नशे के खिलाफ प्रहार किया जा सके।

सीएम सैनी ने दिए ये आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम सैनी ने कहा कि नकली शराब बनाने और इसकी तस्करी में शामिल लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा भी दी जाएगी। सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों की काली कमाई से अर्जित संपत्तियों को भी अटैच किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने केमिस्ट शॉप पर हाईटेक व नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश भी दिया है। अगर आदेश के बावजूद भी केमिस्ट शॉप पर कैमरे लगे हुए नहीं मिलेंगे तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: हरियाणा कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष पर फैसला आज, दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, हुड्‌डा के अलावा इन नेताओं के नाम आगे

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सीएम सैनी ने अधिकारियों से कहा कि ऐसा पोर्टल तैयार किया जाए जिस पर कोई भी व्यक्ति टैक्स चोरी या नशा तस्करी की जानकारी दे सके। सूचना देने वाले व्यक्ति की पर्सनल डिटेल्स को भी गुप्त रखा जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति को हरियाणा सरकार पुरस्कृत करेगी। सीएम सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पोर्टल को जल्द स्थापित किया जाए। सीएम सैनी ने आदेश दिया है कि नशा तस्करी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को पुलिस के साथ मिलकर काम करना है। ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके।

Also Read: नाडा की कार्रवाई के खिलाफ अपील करेंगे बजरंग पुनिया, बोले- मैंने डोपिंग टेस्ट के लिए कभी मना नहीं किया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story