CM Khattar बोले: राज्य सरकार ने 2014 के बाद व्यवस्था परिवर्तन के लिए की अनेक पहल 

CM Manohar Lal addressing the members present in the program organized at MDC Sector-3 Panchkula
X
एमडीसी सेक्टर-3 पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते सीएम मनोहर लाल। 
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने 2014 के बाद प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए अनेक पहल की। टैक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया।

Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने 2014 के बाद प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए अनेक पहल की हैं। टैक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके घर द्वार पर पहुंचाया जा रहा है। मनोहर लाल एमडीसी सेक्टर-3 पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

पोर्टल के प्रयोग से प्रदेश के लोगों का जीवन बना सुगम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुछ विपक्षी पार्टियां प्रदेश सरकार को पोर्टल की सरकार कहती है। पोर्टल के प्रयोग से प्रदेश के लोगों का जीवन सुगम बना है और प्रदेश की जनता ऐसी पार्टियों को घर बैठाने का काम करेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव और वार्ड में पंहुचकर मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ एक समयबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवा रही है।

अटल बिहारी वाजपेयी की व्यवस्था परिवर्तन की शुरूआत को बढ़ाया आगे

सीएम खट्टर ने कहा कि बीजेपी एक विचारधारा है जो व्यक्तिगत स्वार्थ से उपर उठकर समाज और देशहित के लिए कार्य कर रही है। 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा की गई व्यवस्था परिवर्तन की शुरूआत को आगे बढ़ाते हुए देश में अनेक क्रांतिकारी बदलाव किए है। नरेंद्र मोदी ने इंडिया फर्स्ट की भावना से कार्य करते हुए देश की तस्वीर बदल दी है। एक समय था जब भारत का नाम विश्व सूची में अंतिम देशों में गिना जाता था परंतु आज भारत आर्थिक दृष्टि से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मनवाया लोहा

मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेता है और आज पूरा विश्व भारत का लोहा मान रहा है। उन्होंने गरीब लोगों की चिंता करते हुए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। सालाना पांच लाख रुपए की निशुल्क चिकित्सा सुविधा वाली आयुष्मान भारत योजना और माताओं बहनों के लिए निशुल्क गैस सिलेंडर व चूल्हे प्रदान करने के लिए लागू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी अनेकों योजनाओं से गरीब लोगों का जीवन बदल गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story