आढ़तियों को सीएम की बड़ी सौगात: धान की आढ़त में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि, 45.88 से बढ़ाकर किया 55 रुपए प्रति क्विंटल

CM Naib Saini addressing the members present in the meeting.
X
बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते सीएम नायब सैनी। 
सीएम नायब सिंह सैनी ने आढ़तियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं करते हुए धान की आढ़त को 45.88 रुपए से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति क्विंटल करने की घोषणा की।

Haryana: सीएम नायब सिंह सैनी ने आढ़तियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं करते हुए धान की आढ़त को 45.88 रुपए से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति क्विंटल करने की घोषणा की। इस फ़ैसले से लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जो किसी भी राज्य में नहीं दी जा रही। गेहूं में शॉर्टेज के कारण आढ़तियों को हो रहे नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी, इसके लिए उन्होंने लगभग 12 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। सीएम ने संत कबीर कुटीर पर हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन और हरियाणा राईस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए घोषणा की।

आढ़तियों ने उठाया गेहूं शॉर्टेज का मुद्दा

बैठक में आढ़तियों द्वारा गेहूं में शॉर्टेज का मुद्दा उठाया गया। आढ़तियों ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 1966 से लेकर आज तक किसी भी सरकार ने कभी भी इस कमी की भरपाई नहीं की। ये कमी औसत 0.20 प्रतिशत हर साल रहती है। पिछले रबी सीजन की कमी 0.28 प्रतिशत रही है। इस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार 0.08 प्रतिशत की बढ़ी हुई शॉर्टेज के नुक़सान की भरपाई की जाएगी। इस शॉर्टेज के कारण 12 करोड़ रुपए का जो नुक़सान हुआ है, उसकी भरपाई हरियाणा सरकार करेगी।

जुलाई और अगस्त में दिए जाने वाले चावल पर भी हरियाणा सरकार देगी 10 रुपए का बोनस

नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2023-24 की चावल की एफसीआई को डिलीवरी की आख़िरी तारीख़ 30 जून 2024 तक थी। उस दिन तक जिन्होंने सप्लाई दे दी थी, उन्हें हरियाणा सरकार की ओर से 10 रुपए बोनस दिया गया है। कई मिलर्स को स्टोरेज की कमी से डिलीवरी में इस बार दिक्कतें आई थी। इसलिए आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 तक करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार को आखिरी तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया है और उम्मीद है कि यह स्वीकृति शीघ्र आ जाएगी। इसलिए हरियाणा सरकार की ओर से जुलाई और अगस्त में दिए जाने वाले चावल पर 10 रुपये बोनस दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story