Chandigarh Mayor Election 2025: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन की होगी वीडियोग्राफी, कांग्रेस पार्षद BJP में हुई शामिल

Supreme court
X
फ्रीबीज पर SC की सख्त टिप्पणी: कोर्ट ने कहा-फ्री राशन और पैसा मिल रहा, इसलिए लोग काम नहीं करना चाहते
Chandigarh Mayor Election 2025: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने वोटिंग की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने का आदेश दिया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ऑब्जर्वर के तौर पर रिटायर जज काम करेंगे।

Chandigarh Mayor Election 2025: चंडीगढ़ में 30 जनवरी यानी वीरवार को मेयर चुनाव होने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर आज यानी 27 जनवरी सोमवार को सुनवाई हुई है। कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव की सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने के आदेश दिए हैं। दूसरी तरफ पार्षद गुरबख्श रावत ने कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। मेयर चुनाव के वक्त हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज ऑब्जर्वर के तौर पर काम करेंगे।

वर्तमान मेयर कुलदीप कुमार ने कोर्ट में क्या कहा ?

जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में आज जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एनके सिंह की बैंच द्वारा सुनवाई की गई है। बैंच ने चंडीगढ़ प्रशासन से कहा था कि क्या वोटिंग के लिए निष्पक्ष और स्वतंत्र तौर पर ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर सकते हैं। इस पर चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा था कि कोर्ट चुनाव के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त कर सकता है। बता दें कि चंडीगढ़ के वर्तमान मेयर कुलदीप कुमार ने कहा था कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से होने चाहिए, जिसके बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया था। कोर्ट ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की देखरेख हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे। अभी जज का नाम घोषित नहीं किया गया है, लेकिन पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के एक पूर्व जज को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Also Read: चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव की तारीख तय, डीसी निशांत यादव ने जारी किया नोटिफिकेशन

कांग्रेस पार्षद बीजेपी में शामिल

मेयर चुनाव के माहौल में चंडीगढ़ की सियासत गर्मा गई है। मेयर चुनाव के लिए केवल 2 दिन शेष हैं, इससे पहले ही कांग्रेस की पार्षद गुरबख्श रावत ने BJP में शामिल हो गई हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लकी का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस के सभी पार्षदों से कहा कि वे अगर ईमानदारी से काम नहीं करते तो पार्टी छोड़ सकते हैं,हमारी तरफ से किसी को कोई रोक टोक नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्षद गुरबख्श रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई, ये उनका अपना निजी फैसला है। लेकिन कांग्रेस पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी।

Also Read: पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- पार्टी अब चर्चा से बाहर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story